22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकान बनवा रहे बीएसएफ के सहायक कमांडेंट के साथ मारपीट

रामकृष्ण नगर के आदर्श नगर खेमनी चौक रोड नंबर एक में डिप्टी कमांडेंट बीएसएफ अरविंद मिश्रा अपना मकान बना रहे हैं, उनके साथ मारपीट की घटना हुई है.

फुलवारीशरीफ. रामकृष्ण नगर के आदर्श नगर खेमनी चौक रोड नंबर एक में डिप्टी कमांडेंट बीएसएफ अरविंद मिश्रा अपना मकान बना रहे हैं, उनके साथ मारपीट की घटना हुई है. इस बारे में उन्होंने स्थानीय पुलिस को बुलाया और बताया कि उनके साथ मारपीट करने वाले लोग हरवे हथियार से लैस थे. यहां मकान बनवाने को लेकर रंगदारी की मांग की जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट अरविंद मिश्रा ने बताया कि छुट्टी पर मकान बनवाने को पटना के रामकृष्ण नगर का आदर्श नगर खेमनी चक रोड नंबर 1 में आये हुए हैं. यहां लाठी -डंडा हथियार लेकर दर्जनों की संख्या में लोग पहुंचे और काम बंद करवाने को कहा. इस बात को लेकर उनके साथ ही उनकी पत्नी और भाई के साथ मारपीट की गयी. उन्होंने स्थानीय रामकृष्ण नगर थाना पुलिस पर आरोप लगाया कि मामले में पहले भी विवाद हुआ था जिसे लेकर एफआइआर कराया गया था, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी गयी .इसके बाद पुलिस टीम पहुंची. उन्होंने पुलिस को बताया कि घटना का वीडियो फुटेज भी उनके पास है जो पुलिस को मुहैया करेंगे.

वहीं रामकृष्ण नगर थाना अध्यक्ष अवध किशोर सिंह ने बताया कि जमीन को लेकर विवाद है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों का अपना-अपना दावा है. पुलिस दोनों पक्षों के दावे और अपने स्तर से हर पहलू पर तहकीकात कर रही है. मारपीट का वीडियो फुटेज होगा, तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें