पटना. गर्दनीबाग राजकीय बालिका उच्च विद्यालय और पटना हाइस्कूल समेत शहर के तीन केंद्रों पर गुरुवार को सहायक वास्तुविद परीक्षा आयोजित होगी. इसमें 113 रिक्तियों के लिए 1600 अभ्यर्थी शामिल होंगे. बीपीएससी अध्यक्ष रवि मनुभाई परमार ने बताया कि इसमें भी कलर कोड मल्टी सेट प्रश्नपत्र का इस्तेमाल होगा. एडीएम विधि व्यवस्था राजेश रौशन ने बताया कि बीपीएससी द्वारा गुरुवार को आयोजित वास्तुविद परीक्षा को लेकर 10 मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है