11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फार्मेसी कॉलेज: प्रति घंटा के मानदेय पर पढ़ायेंगे असिस्टेंट प्रोफेसर

राज्य के पांच फार्मेसी कॉलेजों में शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हुए हैं. इन कॉलेजों में नियमित शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की जा रही है.

संवाददाता, पटना

राज्य के पांच फार्मेसी कॉलेजों में शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हुए हैं. इन कॉलेजों में नियमित शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की जा रही है. स्थिति यह है कि फार्मेसी कॉलेजों में काउंसिल के नियमों को ताक पर रखकर प्रति घंटे मानदेय के आधार पर असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति शुरू की जा रही है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विज्ञापन जारी किया गया है. नियुक्ति के लिए भी सिर्फ इंटरव्यू का प्रावधान रखा गया है, जिस पर राज्य सरकार ने पहले ही रोक लगा दी है.स्वास्थ्य विभाग ने राजकीय फार्मेसी संस्थान, अगमकुआं में चार विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर का विज्ञापन जारी किया है. इन विषयों में फार्मास्युटिक्स, फार्मास्युटिकल केमेस्ट्री, फार्माकाग्नोसी और फार्माकोलॉजी शामिल हैं. वहींं, राजकीय फार्मेसी कॉलेज बांका, रोहतास, सीवान और नालंदा में भी असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों का विज्ञापन जारी किया गया. असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए ऑनलाइन आवेदन की मांग 30 दिसंबर, 2024 से आठ जनवरी, 2025 तक की गयी है. विज्ञापन में कहा गया है कि असिस्टेंट प्रोफेसर के सृजित पदों के विरुद्ध मानदेय प्रति क्लास के आधार पर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें