वर्तमान में किसी भी जिले में बाढ़ की स्थिति नहीं : आपदा प्रबंधन

आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी 29 बाढ़ प्रवण जिलों के अपर समाहर्ता सहित अन्य अधिकारियों के समीक्षा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 1:28 AM

अधिकारियों को निगरानी करने का निर्देश संवाददाता, पटना आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी 29 बाढ़ प्रवण जिलों के अपर समाहर्ता सहित अन्य अधिकारियों के समीक्षा किया. इसमें जिलों में वर्षापात एवं नदियों की स्थिति की समीक्षा में पाया गया कि वर्तमान में किसी भी जिले में बाढ़ की स्थिति नहीं है. बावजूद इसके प्रत्यय अमृत ने सभी जिलों को सतर्क रहने एवं स्थिति पर सतत् निगरानी रखने का निदेश दिया गया. बाढ़ आने की स्थिति में बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए मानक संचालन प्रक्रिया एसओपी के अनुरूप त्वरित गति से सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया. जिला आपातकालीन संचालन केंद्र- सह-नियंत्रण कक्ष को चौबीस घंटे और सातों दिन के पैटर्न पर कार्यरत रखे. सभी टीम अलर्ट मोड में रहें अपर मुख्य सचिव ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया गया है सभी टीम अलर्ट मोड में रहें, ताकि बाढ़ आने की स्थिति में खोज, बचाव एवं राहत कार्यों को तीव्र गति से संचालित किया जा सके. संभावित बाढ़ वाले इलाकों में निगरानी बनाएं रखें और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होते ही राहत-बचाव कार्य शुरू करें. साथ कंट्रोल रूम में पहुंचने वाली शिकायतों का निबटारा तुरंत करें और आपदा वाले क्षेत्र में अधिकारी भ्रमण करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version