अकीदत के साथ अता की नमाज, गले लगाकर दी ईद की मुबारकबाद
ईद के मौके पर गुरुवार को ‘अल्लाह हो अकबर...’ की तकरीर से शहर के सभी मस्जिदें गूंज उठीं. गांधी मैदान में नमाज अता करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. शहर के सभी मस्जिदों, खानकाहों व ईदगाहों में नमाजियों की भारी तादाद दिखी. राजधानी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 25 हजार से अधिक लोगों ने ईद की नमाज पढ़ी, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल रहे. सबने नमाज अता करने के बाद एक दूसरे से हाथ मिलाया, गले लगे और ईद मुबारक कहा.
ईद. शहर के सभी ईदगाहों, मस्जिदों व खानकाहों में नमाजियों ने अता की नमाज, मांगी अमन-चैन की दुआ
– गांधी मैदान में 25 हजार लोगों ने ईद की नमाज अदा की गयी, सीएम नीतीश कुमार ने भी दी मुबारकबाद
– ट्रैफिक जाम की वजह से तय वक्त से दस मिनट विलंब से शुरू हुई ईद की नमाज, नये परिधान में दिखे बच्चे
– मौलाना मशहूद अहमद कादरी नदवी ने कहा, गंगा जमुना तहजीब को बरकरार रखने में सहयोग करें
………………………
पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से लेकर पटना सिटी, दानापुर, फुलवारीशरीफ के सभी ईदगाहों और मस्जिदों में गुरुवार को ईद-उल-फितर की नमाज अता की गयी. राजधानी के गांधी मैदान में 25 हजार से अधिक लोगों ने ईद की नमाज पढ़ी. लोग नये-नये परिधानों को पहन कर ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा करने पहुंचे. नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी और अमन- चैन की दुआ मांगी. नमाज समाप्त होते ही सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नमाजियों के बीच पहुंचकर बिहारवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी. इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे थे. गांधी मैदान और आसपास के इलाके में चप्पे- चप्पे पर पुलिस तैनात थी.
…………………………………..
गांधी मैदान के बाहर लगा ट्रैफिक
गांधी मैदान के बाहर ट्रैफिक जाम होने की वजह से तय वक्त से दस मिनट विलंब से ईद की नमाज शुरू हुई. लगभग 7 : 41 बजे मदरसा शुम्शुल होदा के प्राचार्य मौलाना मशहूद अहमद कादरी नदवी ने ईद की नमाज शुरू की. नमाज शुरू होते ही वातावरण में खामोशी छा गयी. लोग अपने-अपने सफ पर खड़ा होकर नमाज अता की. लोग 6:30 बजे से ही गांधी मैदान में पहुंचने लगे थे.
…………………………………
इंसानियत की भलाई व विश्व शांति की मांगी दुआ
मौके पर मौलाना मशहूद अहमद कादरी नदवी ने नमाज के बाद देश की सलामती, इंसानियत की भलाई व विश्व शांति के लिए दुआएं मांगी. उन्होंने कहा कि अल्लाह को दिल से याद करो कि उसने तुम्हें सांस दी हैं. उन सांसों में एक खूबसूरत जिंदगी डाली. तमाम खूबियों से भरपूर महीने के चले जाने के बाद खुशियों से भरा यह ईद का त्योहार हमें यह संदेश दे रहा है कि अब सारी जिंदगी नेक जीवन गुजार कर इंसानियत की भलाई करें. उन्होंने कहा कि ईद-उल-फितर तमाम इंसानों के लिए अमन, खुशी, इंसाफ, बराबरी और भाईचारे का पैगाम लेकर आती है.
…………………………………..
बीमार बुजुर्गों ने कुर्सी पर बैठ अता की नमाज
ईद की नमाज में बड़ी संख्या में बुजुर्ग भी शामिल हुए. इनमें 50 से अधिक ऐसे बुजुर्ग शामिल हुए जो ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे. उनके बेटे साथ में फोल्डिंग कुर्सी लेकर आये थे. कुर्सियां सफ में लगायी गयी थी.
……………………………..
अफगानिस्तान के पठान युवक नमाज में की शिरकत
गांधी मैदान में आयोजित ईद की नमाज में बड़ी संख्या में अफगानिस्तान के युवकों ने भी शिरकत की. इनमें से अधिक युवक पठानी लिबास में दिखे. वहीं बड़ी संख्या में बच्चे अरब के पारंपरिक लिबास में पहुंचे थे. नमाज के बाद बच्चे एक-दूसरे को गले से लगाकर ईद की मुबारकबाद दी.
…………………………………..
सामूहिक नमाज में तरक्की व खुशहाली की कामना की
पटना सिटी. ईद की नमाज मीतन घाट खानकाह, खानकाह इमादिया मंगल तालाब, वारगाहे इश्क तकिया शरीफ मीतन घाट, माखनपुर ईदगाह गुलजारबाग, मदरसा गली शाही ईदगाह, खानकाह फैयाजिया सिमली, पीरदमरिया खानकाह शनिचरा ईदगाह अलावा भी कई जगहों पर नमाज अता हुई. इसी प्रकार से महिलाओं ने आलमगंज शीश महल मदरसा में ईद उल फितर की नमाज अता की. शिया समुदाय की ओर से कबूतरी मस्जिद काठ के पुल, बौली इमामबाड़ा, गुलजारबाग बफ्फ स्टेट, हजन साहिब मस्जिद पश्चिम दरवाजा में नमाज अता की गयी. मौके पर नमाज के दौरान खानकाह मुनएमिया मीतन घाट दरगाह शरीफ के सज्जादानशीन सैयद शाह शमीमद्दीन मुनएमी ने तकरीर में कहा- मजलूमों की मदद कर दुखी को जो सुख दे सके, ईद का त्योहार उसी का है.
…………………………….
नीयत रखें पाक, मजलूमों की हर संभव करें मदद
पटना सिटी. बौली इमामबाड़ा स्थित शिया मसजिद के मौलाना सैयद मुजफ्फर रजा ने ईद की नमाज के दरम्यान तकरीर में कहा कि ईद में एकत्रित होकर नमाज पढ़ने से भाईचारगी का पैगामा देता है. इसमें अमीर गरीब बगैर भेदभाव के एक साथ नमाज अदा करते हैं. मौलाना ने तकरीर में कहा कि हर धर्म का सम्मान व इज्जत उसी तरह करें, जिस तरह आप अपने धर्म का सम्मान करते हैं, जब आपकी नीयत पाक साफ होगी, तरक्की खुद व खुद होगी.
………………………………..
कई जगहों पर हुआ ईद मिलन, दी मुबारकबाद
पटना सिटी. ईद उल फितर पर आयोजित मिलन समारोह में धर्मों का हो सम्मान, भाईचारे से बनी रहे मुस्कान का संकल्प मदरसा गली में नारी युवा मंच की ओर से कोषाध्यक्ष संजीदा वानो के संचालन व प्रदेश अध्यक्ष पूनम मेहता की अध्यक्षता में आयोजित ईद मिलन में लिया गया. आयोजन में महासचिव सत्यम सिंह, खुर्शीदा खातुन, मेहरु न्निशा, नासरीन खातुन, शायरा खातुन, शिफा खातुन समेत अन्य उपस्थित थी. माखनपुर शाही ईदगाह में नमाज के बाद मंगल तालाब स्थित खानकाह इमादिया के सज्जादानशीन सैयद शाह मिस बाहुल्य हक इमादी व नमाज अदा करने आये लोगों से मिल कर मुबारकबाद दी.
…………………………………..
यहां भी अदा की गयी ईद की नमाज
पटना. राजधानी पटना में ईद की नमाज मुख्य रूप से गांधी मैदान में पढ़ी गयी, जहां बड़ी तायदाद में लोग शामिल हुए. इसके अलावा पटना जंक्शन मस्जिद, कोतवाली मस्जिद,हाईकोर्ट की जामा मस्जिद, रमना रोड मस्जिद, दरियापुर मस्जिद,वेटनरी ईदगाह,अली नगर मस्जिद, फकीरबाड़ा मस्जिद, नयी मस्जिद सब्जी बाग के अलावा शहर के शिया मस्जिद मुरादपुर शिया मस्जिद, मस्जिद मुल्ला शादमान गोलकपुर तथा अली नगर शिया मस्जिद में भी अलग- अलग वक्त में ईद की नमाज अदा की गयी.