पटना में कार सवार अपराधियों ने गश्ती कर रहे सिपाही को कुचलने का प्रयास किया. लुटेरे कार को सिपाही के पैर पर चढ़ा कर भाग गये. घटना पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के 90 फुट रोड की है. जानकारी के अनुसार पत्रकार नगर थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान 90 फुट रोड पर एक एटीएम के पास टीयूवी 300 कार पर चार से पांच अपराधी गाड़ी की लाइट बंद कर खड़े थे. उसमें से एक शख्स कार का शीशा खोल एटीएम के अंदर झांकने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान थानाध्यक्ष की नजर सुनसान में एटीएम के पास खड़ी कार पर पड़ी.
लुटेरों ने किया सिपाही को कुचलने का प्रयास
गश्ती गाड़ी रुकते ही एक सिपाही कार के पास गया और उनसे शीशा खोलने को कहा. दो-तीन दफा शीशा खोलने को कहने पर भी जब अंदर बैठे अपराधियों ने शीशा नहीं खोला तो सिपाही ने थानाध्यक्ष को बताया. इसके बाद जैसे ही थानाध्यक्ष गाड़ी से उतरे कि कार सवार अपराधी सिपाही के पैर पर कार चढ़ाते हुए भागने लगा. कार इतनी स्पीड कर दी कि सिपाही कार से टकरा कर गिर गया.
बैरिया बस स्टैंड तक पुलिस ने खदेड़ा
जानकारी के अनुसार कार का पीछा करने के लिए थानाध्यक्ष ने अपनी कार को उसके पीछे दौड़ा दिया. बाइपास पर तेज रफ्तार में भाग रही अपराधियों की कार इतनी स्पीड थी कि वह देखते ही देखते बैरिया बस स्टैंड की ओर मुड़ गया. यह देख थानाध्यक्ष ने भी अपनी कार उधर मुड़ा दी, लेकिन तब तक कार सवार अपराधी फरार हो गया.
Also Read: पटना में कुरियर कार्यालय से 41 किलो चांदी सिर पर उठा कर ले गये चोर, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी
जूते के कारण बच गया सिपाही का पैर
थानाध्यक्ष ने सिपाही को पास के ही एक मेडिकल में ले जाकर जांच करवाया. जूते पहने रहने के कारण सिपाही का पैर बच गया. हालांकि अपराधियों की कार से बचने के कारण सिपाही सड़क पर गिर गया, जिससे उसके पैर में चोट लग गयी है.