Patna News: नोट भरा ATM मशीन लेकर फरार हुए चोर, चंद दूरी पर पहरा दे रही पुलिस से भी नहीं हुआ खौफ

पटना में अपराधी पैसे भरे एटीएम मशीन को ही लेकर फरार हो गये. चंद दूरी पर ही दो पुलिसकर्मी ड्यूटी दे रहे थे लेकिन उन्हें कोई खौफ नहीं रहा और वारदात को अंजाम दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2021 1:10 PM

पटना में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हो चुके हैं उसकी एक बानगी फुलवारीशरीफ में देखने को मिली. चोरों ने इस बार एटीएम से पैसे नहीं चुराए हैं बल्कि एटीएम मशीन ही उड़ाकर ले गये. वहीं पास में ही ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों को जानकारी भी मिली तो उन्होंने रोकने की कोशिश नहीं की.

फुलवारीशरीफ इशोपुर नहर के समीप चोरों ने एटीएम पर हाथ साफ कर लिया. बीते रात करीब डेढ़ बजे चोरों ने इस वारदात को तब अंजाम दिया है जब पास में ही उर्स के मेला को लेकर चहल-पहल भी थी. चोरों के हौसले इस कदर बढ़ चुके हैं कि वो एटीएम के अंदर घुसे और घुसने के बाद पूरा एटीएम मशीन अपने स्कॉर्पियो में लाद कर फरार हो गए.

इस चोरी कांड में एक आश्चर्य करने वाली बात यह भी है कि जिस समय चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था उस समय कुछ ही दूरी पर 2 जवान ड्यूटी दे रहे थे. उन्हें जब इस बात की जानकारी मिली तो दोनों पैदल थाने की ओर निकल गये. थाना में सूचना अगर पैदल ना जाकर फोन के द्वारा दे दी जाती तो शायद चोरों को रंगे हाथों पकड़ लिया जा सकता था.

Also Read: Bihar News: विनती के बाद भी नहीं मिली छुट्टी! चुनाव ड्यूटी में गये शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत, मचा बवाल

एटीएम मशीन में कितना कैश था यह जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि बताये जा रहे हैं कि लाखों रुपये कैश इसमें रखे गये होंगे. फिलहाल पुलिस इन सारे मामलों की की जांच अलग-अलग बिंदु से कर रही है. अब देखना यह होगा कि पुलिस कब तक उन अपराधियों को पकड़ पाती है जो पूरा एटीएम ही उखाड़ कर ले गई है.

Next Article

Exit mobile version