बिहार में श्मशान घाट से मिले थे AK-47 हथियार, जानिए NIA और ATS क्यों कर रही छापेमारी…

बिहार में श्मशान घाट से AK-47 हथियार मिले थे. हथियार तस्करों के नेटवर्क को NIA खंगाल रही है. एनआइए और एटीएस ने मिलकर कई जगहों पर रेड मारा है. जानिए पूरी कहानी...

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 19, 2024 8:30 AM

NIA Raid Bihar: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) बिहार में AK-47 हथियार के तस्करों को खोज रही है. आठ महीने पहले नागालैंड के दीमापुर से तस्करी करके बिहार लायी गयी एके-47 के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को एनआइए ने चार राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी की. बिहार में भी 10 जगहों पर एनआइए की रेड हुई. मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सारण और मोतिहारी में कई जगहों पर एनआइए ने दबिश डाली. मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में मुखिया के घर में छापेमारी की गयी. हालांकि एनआइए ने इस रेड को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

हाजीपुर और सारण में छापेमारी, वकील और मुख्य पार्षद के घर को खंगाला

एनआइए ने बुधवार की सुबह बिहार में कई जगहों पर छापेमारी शुरू की जो कई घंटों तक चली. हाजीपुर में एक अधिवक्ता के घर पर भी छापेमारी हुई. वहीं दो अन्य लोगों के ठिकानों को अलग-अलग जगहों पर खंगाला गया. सारण में नगर पंचायत परसा बाजार की मुख्य पार्षद ऐशा खातून और उनके पुत्र वार्ड दो के वार्ड पार्षद मोहम्मद करमुल्लाह के घर पर एनआइए और एटीएस की टीम पहुंची और छापेमारी की.

ALSO READ: Bihar Weather: भागलपुर और पूर्णिया का मौसम कैसा रहेगा? जानिए ठंड कब से बढ़ेगी…

मुजफ्फरपुर में मुखिया के घर समेत कई लोगों के ठिकानों पर रेड

मुजफ्फरपुर में आर्म्स तस्करों के ठिकानों पर बुधवार को एनआइए और एटीएस दोनों की टीम छापेमारी करने पहुंची. कुढ़नी प्रखंड के फकुली थाना मनकौली गांव निवासी मुखिया नंद किशोर यादव उर्फ भोला यादव के भी ठिकाने पर छापेमारी हुई. मुखिया का पुत्र अनिश कुमार एके-47 बरामदगी मामले में जेल में बंद है. वहीं कई अन्य लोगों के भी ठिकानों को खंगाला गया. हालांकि रेड में किसी तरह का हथियार या आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिलने की जानकारी है.

क्या है AK-47 हथियार तस्करी मामला?

बताया जाता है कि इसी साल मई महीने में मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से एके 47 के पार्ट्स बरामद हुए थे. इस मामले में दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया था. इनकी निशानदेही पर मुजफ्फरपुर के अनीश की गिरफ्तारी हुई थी. अनीश की निशानदेही पर श्मशान से एके 47 असाल्ट राइफल और 5 कारतूस मिले थे. एनआइए इस मामले की जांच में जुटी है और हथियार तस्करों के नेटवर्क को खंगाल रही है.

Next Article

Exit mobile version