Loading election data...

पंडारक में मद्य निषेध टीम पर हमला, रोड़ेबाजी व फायरिंग

पंडारक. थाना क्षेत्र के कोंदी गांव में सोमवार की रात मद्य निषेध टीम बाढ़ ने कोंदी पेट्रोल पंप के पास विकेश कुमार नाम के एक व्यक्ति को नशे की हालत में पकड़ लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 12:35 AM

पंडारक. थाना क्षेत्र के कोंदी गांव में सोमवार की रात मद्य निषेध टीम बाढ़ ने कोंदी पेट्रोल पंप के पास विकेश कुमार नाम के एक व्यक्ति को नशे की हालत में पकड़ लिया. टीम उसे अपने साथ ले जाने लगी. इसकी खबर फैलते ही उग्र परिजन व ग्रामीणों ने टीम की गाड़ी को रोक कर उस पर हमला बोल दिया और गाड़ी में बैठे आरोपित को जबरन छुड़ाने का प्रयास करने लगे. असफल होने पर हमलावरों ने टीम पर रोड़ेबाजी व फायरिंग की. हालांकि इस दौरान पुलिस को हल्की चोट लगी. इस बीच खतरे को भांपते हुए मद्य निषेध टीम में तैनात सैप के जबान आत्मरक्षार्थ एक राउंड फायरिंग की गयी. इसके बाद टीम आरोपित को लेकर चली गयी. उत्पाद थाना बाढ़ के अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार के बयान पर पंडारक थाने में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. जिसमें कैदी को जबरन छुड़ाने, फायरिंग व रोड़ेबाजी करने का आरोप लगाया गया है. पकड़ा गया आरोपित उसी गांव का रहने वाला है. पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

खुसरूपुर के हरदासबीघा में मामूली विवाद में चली गोली युवक हुआ जख्मी

खुसरूपुर. थाना क्षेत्र के हरदासबीघा गांव में मंगलवार को दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर पहले कहासुनी के बाद एक शख्स ने गोली चला दी. गोली स्व कामेश्वर यादव उर्फ मास्टर साहब के बेटे पंकज कुमार यादव के पैर में लग गयी. साथ ही तीन अन्य लोग भी घायल बताये जा रहे हैं. इन सभी को लाठी-डंडे से पीटा गया. घायल अवस्था में सभी को ग्रामीणों ने स्थानीय पीएचसी ले गये जहां से डाॅक्टर ने सभी को पीएमसीएच भेज रेफर कर दिया. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पंकज कुमार यादव की देखरेख में पड़ोस के ही एक जमीन थी. जहां बिजली विभाग के कर्मचारी उस जमीन के आगे वहां पोल लगा रहे थे. जिसकी सूचना पंकज ने जमीन मालिक को दी. उसके बाद उसके एक पड़ोसी ने पंकज के घर जाकर मारपीट व गोली चलाई जिसमें पंकज घायल हो गया साथ ही तीन अन्य लोगों के साथ भी हमलावर ने लाठी-डंडे से मारपीट की. खुसरूपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मामले में पीड़ित ने हरदासबीघा निवासी विद्या यादव के पुत्र राजीव कुमार के साथ दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version