अनंत सिंह पर हमले का Live Video देखिए, 70 राउंड फायरिंग से कांपा मोकामा का नौरंगा गांव
Anant Singh News: मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर हमले का लाइव वीडियो सामने आया है. गोलियों की तड़तड़ाहट से मोकामा का नौरंगा गांव कांप गया.
Anant Singh News: मोकामा के पंचमहला थाना क्षेत्र स्थित नौरंगा गांव बुधवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. पूर्व विधायक अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर विरोधियों ने जमकर फायरिंग की. जवाब में अनंत सिंह के समर्थकों की ओर से भी फायरिंग की गयी. करीब 60 से 70 राउंड हुई फायरिंग में कुछ लोगों के जख्मी होने की भी सूचना है. अनंत सिंह के दो समर्थकों को गोली लगी है. हालांकि दोनों बाल-बाल बच गए. आरोप ईंट भट्टा संचालक सोनू-मोनू के ऊपर है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि प्रभात खबर वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
अनंत सिंह नौरंगा गांव पहुंचे, जमकर गोलीबारी हुई
नौरंगा गांव पुलिस छावनी में तब्दील रहा. अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गिरोह के बीच हुई इस झड़प और गोलीबारी की घटना सुर्खियों में है. बताया जा रहा है कि एक पंचायती मामले में अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ सोनू-मोनू के घर पहुंचे थे. इसी दौरान गोलीबारी की घटना घटी. सोनू-मोनू के पिता ने पंचमहला थाना में आवेदन दिया. बताया कि अनंत सिंह ने अचानक अपने समर्थकों के साथ घर पर चढ़कर अचानक गोलियां बरसानी शुरू कर दी.
AK-47 से भी गोली चलने की चर्चा
जानकारी के अनुसार, सोनू-मोनू का विवाद उसके ईंट भट्टे के मैनेजर मुकेश से था. उसी मामले में सुलह कराने अनंत सिंह पहुंचे थे. अनंत सिंह सोनू-मोनू के घर समर्थकों के साथ 10 गाड़ियों से पहुंचे थे. दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गयी. इसके बाद अनंत सिंह समर्थकों को लेकर हाथीदह चले गए. उसके बाद फिर से नौरंगा गांव आए. वापस दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गयी. ग्रामीणों की मानें तो फायरिंग में AK-47 से भी गोलियां चली हैं. हालांकि पुलिस जांच जारी है.
अनंत सिंह के दो समर्थकों को लगी गोली
इधर, नौरंगा गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सूत्र बताते हैं कि अनंत सिंह के दो समर्थकों को गोली लगी है और उनका इलाज चल रहा है. हालांकि पुलिस ने गोली लगने की पुष्टि नहीं की है. जांच जारी है.