‘त्रिशूल से हमारी रक्षा होगी…’ बिहार में अपने ऊपर हुए हमले के बाद गिरिराज सिंह का पूरा संदेश पढ़िए

बिहार के बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हुए हमले के बाद गरमायी राजनीति के बीच भाजपा नेता ने अपनी एक तस्वीर और संदेश जारी की है. जानिए क्या है गिरिराज सिंह का संदेश...

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 1, 2024 3:05 PM
an image

बेगूसराय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इन दिनों फिर एकबार सुर्खियों में हैं. शनिवार को बेगूसराय के बलिया प्रखंड में गिरिराज सिंह पर आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने हाथ चला दिया. जनता दरबार के समापन के बाद यह घटना घटी. हालांकि उसी समय कार्यकर्ताओं ने हमलावर को पकड़ लिया और पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया था. हमला करने वाला शख्स लखमिनियां वार्ड नंबर 25 का वार्ड पार्षद शहजादुज्जमा उर्फ सैफी है. इधर, गिरिराज सिंह की एक तस्वीर सामने आयी है जिसमें वो त्रिशूल लेकर खड़े हैं और अपना संदेश दे रहे हैं.

आप कार्यकर्ता ने मंत्री पर हाथ चलाया

आप कार्यकर्ता सह वार्ड पार्षद शहजादुज्जमा उर्फ सैफी के द्वारा गिरिराज सिंह पर हमला किए जाने का मामला गरमाया हुआ है. सैफी ने पहले मुर्दाबाद के नारे लगाए थे और उसके बाद मंत्री पर हाथ चला दिया था. इस मामले ने सियासी तूल पकड़ा. पक्ष-विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आयीं. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने भी सोशल मीडिया पर इस घटना की निंदा की लेकिन गिरिराज सिंह को भी निशाने पर ले लिया.

ALSO READ: J&K Election: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में भी उम्मीदवार उतारेंगे नीतीश कुमार, जदयू ने तय किए दो नाम

गिरिराज सिंह ने बदली प्रोफाइल तस्वीर, त्रिशूल के साथ दिखे

इस बीच गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया X पर अपना प्रोफाइल फोटो चेंज कर लिया है. तस्वीर में गिरिराज सिंह बड़े साइज का एक त्रिशूल उठाए हुए दिख रहे हैं. उन्होंने इस तस्वीर के जरिए अपना संदेश भी जारी किया और लिखा कि ‘त्रिशूल हमारा गौरव व स्वाभिमान है. हम-आप सब जब त्रिशूल की रक्षा करेंगे तो त्रिशूल से भी हमारी रक्षा होगी. धर्म के रक्षार्थ यह आवश्यक भी है और हमारा कर्तव्य भी है.’

पप्पू यादव ने दी तीखी प्रतिक्रिया…

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने ट्वीट कर लिखा कि ‘गिरिराज सिंह जैसी मानसिकता के नेताओं का जमकर विरोध होना चाहिए, पर हिंसात्मक प्रतिरोध ठीक नहीं है. हालांकि, गिरिराज सिंह जैसे नेतागण सिर्फ़ जुबानी विषवमन कर हर दिन हिंसा को बढ़ावा देते हैं, आज जो उनके साथ हुआ उसके ज़िम्मेदार वह ख़ुद हैं. उन्हें खुद दिल से पश्चाताप करना चाहिए.’

Exit mobile version