बिहार में दुष्कर्म नहीं कर सका तो चाकू से फाड़ा प्रेमिका का पेट, पति के इलाज के बहाने करीब आया था झोलाछाप डॉक्टर
Bihar News: बिहार में एक हैवान ने अपनी प्रेमिका का पेट चाकू से फाड़ दिया. दुष्कर्म नहीं कर सका तो उसके सिर पर खून सवार हो गया. पीड़िता दो बच्चों की मां है. जानिए पूरी घटना...
Bihar News: पूर्णिया में एक झोलाछाप डॉक्टर ने अपनी प्रेमिका के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया और जब वो इसमें सफल नहीं हो सका तो अपनी प्रेमिका को चाकू मारकर जख्मी कर दिया. इतना ही नहीं, चाकू मारने के बाद वो उसे अपने साथ एक मेडिकल दुकान पर लेकर भी आया. लेकिन जब जख्म गहरा देखकर दुकानदार ने अस्पताल लेकर जाने को कहा तो वो दर्द से कराह रही अपनी प्रेमिका को वहीं छोड़कर भाग खड़ा हुआ. महिला को उसके परिजन जीएमसीएच लेकर गए जहां से उसे रेफर कर दिया गया. मामला पुलिस के पास पहुंचा है और कार्रवाई शुरू की गयी है.
पति के इलाज के लिए आरोपी से मिली थी महिला
पूर्णिया के केनगर थानाक्षेत्र के गणेशपुर पंचायत के वार्ड नंबर 13 की यह घटना है. गंभीर रूप से घायल 25 वर्षीय महिला दो बच्चों की मां है. जानकारी के अनुसार, महिला की शादी 10 साल पहले मधेपुरा में हुई थी. लेकिन पति की मानसिक हालत सही नहीं रहने के कारण वो रोजी-रोटी जुटाने के लिए अपने मायके में रहने लगी. उसका पति भी कुछ वर्षों से पत्नी के साथ मायके में रहने लगा. अपने पति के ही इलाज के लिए वो एक झोलाछाप चिकित्सक शेखर कुमार झा से मिलने जुलने लगी थी. जिससे उसकी दोस्ती हो गयी.
ALSO READ: बिहार के पूर्णिया में एक और कुख्यात अपराधी का एनकाउंटर, STF ने सुशील मोची को किया ढेर
महिला को झांसे में रखकर ले गया आरोपी
महिला उस झोलाछाप डॉक्टर के काफी करीब आ गयी थी. घायल महिला ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को शाम लगभग पांच बजे वह काझा सब्जी मार्केट गयी थी. वहां से घर लौटने के दौरान झोलाछाप डॉक्टर शेखर झा अपनी बाइक से आया और उसे घर छोड़ने की बात कहकर साथ लेकर चला गया. लेकिन वो घर के बदले काझा नहर की तरफ जाने लगा. जिसपर उसे मना किया लेकिन वो नहीं माना.
दुष्कर्म का प्रयास किया, मना करने पर चाकू मारा
महिला ने बताया कि शेखर झा ने बाइक रोक दी. उसके साथ जोर-जबरदस्ती करने लगा. उसने जब इसका विरोध किया तो अपने पास रखा चाकू निकाला और उसके पेट में घोंप दिया. उसके बाद उसने ही दुपट्टे से जख्म को बांधा. बाइक पर बैठाकर एक दवा दुकान पर लाया. वहां मौजूद दुकानदार को एक्सीडेंट के बारे में बताया और इलाज करने कहा.
महिला की हालत गंभीर
महिला ने बताया कि जब मेरे पेट की हालत दुकानदार ने देखी तो घबरा गया और तुरंत अस्पताल ले जाने के लिए कहा. यह सुनते ही आरोपी डॉक्टर वहां से फरार हो गया. जिसके बाद महिला के परिजनों को जानकारी मिली और वो मौके पर पहुंचे. महिला को लेकर जीएमसीएच पूर्णिया गए. स्थिति गंभीर देखते हुए महिला को भागलपुर रेफर किया गया. लेकिन जानकारी है कि महिला का इलाज वहीं एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है.