पटना के फिजियोथेरेपी सेंटर में महिला स्टाफ पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, फरार सिरफिरे का चेहरा CCTV में कैद
पटना के फ्रेजर रोड में एक कॉम्पलेक्स में फिजियोथेरेपी सेंटर की महिला स्टाफ को एक सिरफिरे ने चाकू से गोद दिया और फरार हो गया. युवक का चेहरा सीसीटीवी में कैद हो गया है. महिला खतरे से बाहर है.
पटना के कोतवाली थाने के फ्रेजर रोड स्थित महाराजा कामेश्वर कॉम्पलेक्स के फर्स्ट अपर फ्लोर पर स्थित ओम फिजियोथेरेपी सेंटर की महिला स्टाफ नम्रता (कुम्हरार निवासी) पर 18 वर्षीय सिरफिरे युवक ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया. उसने नम्रता के सिर पर तीन-चार बार चाकू से प्रहार किया और जब लोग जुटने लगे तो युवक चाकू फेंक कर वहां से निकल भागा.
सीसीटीवी फुटेज से युवक की पहचान
घटना रविवार की सुबह 10:15 बजे की है. घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाने की पुलिस सोमवार को फिजियोथेरेपी सेंटर पर पहुंची और मामले की जांच की. इस दौरान कोतवाली पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, तो युवक की तस्वीर आ गयी है. युवक की पहचान की जा रही है.
घटनास्थल से चाकू बरामद, केस दर्ज
पुलिस ने घटनास्थल से चाकू को बरामद कर लिया है और फिजियोथेरेपी सेंटर के संचालक विकास कुमार सिंह के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. विकास कुमार सिंह ने पुलिस को बताया है कि लूट की नीयत से इस घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि कोतवाली थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि सिरफिरे युवक ने घटना को अंजाम दिया है. कुछ भी लूटा नहीं गया है. पुलिस केस दर्ज कर छानबीन कर रही है. सीसीटीवी कैमरा खंगाला गया है.
Also Read: पटना में दफ्तर से लौट रहे अकाउंटेंट को कट्टा दिखाकर छीन ली बाइक, एग्जीबिशन रोड फ्लाइओवर पर लूट की घटना
महिला स्टाफ थी अकेले चाकू लेकर पहुंचा युवक
जानकारी के अनुसार, ओम फिजियोथेरेपी सेंटर की स्टाफ नम्रता रविवार को प्रतिदिन की तरह दस बजे पहुंच गयी और साफ-सफाई का काम निबटा कर अपने चेयर पर बैठी थी. इसी बीच एक 18 साल का युवक पहुंचा और उसने महिला स्टाफ नम्रता पर चाकू चलाना शुरू कर दिया. उसने सिर पर ही चाकू से प्रहार किया. जिसके कारण वह घायल हो गयी और खून से लथपथ हो गयी. हो-हल्ला सुनकर लोग जुटने लगे तो युवक वहां से फरार होने में सफल रहा.
खतरे से बाहर घायल की स्थिति
घायल स्टाफ को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जाती है. घटना के बाद कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी. हालांकि इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होने के कारण पुलिस रविवार को उनका बयान नहीं ले पायी. इसके बाद सोमवार को उनका बयान लिया गया, पर वे उस युवक के संबंध में कोई विशेष जानकारी नहीं दे पायीं. संभवत: युवक ने नया चाकू खरीदा था.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan