21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय में अपराधियों को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला, पथराव में कई चोटिल, दो आरोपित गिरफ्तार

बरौनी थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी को चिह्नित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर अपराधियों को गिरफ्तार करने पहुंची थी.

बेगूसराय में अपराधियों को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया व पथराव कर पुलिस गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे एक दारोगा सहित पुलिस के जवान भी आंशिक रूप से चोटिल हो गये. बाद में घटना की सूचना पर कई थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद स्थिति पर नियंत्रण हो सका. पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर बरौनी थाना ले आयी. घटना जिले के बरौनी थाने के बाबा स्थान, पिपरा देवस की है.

पुलिस को बनाया गया था बंधक

चर्चा के अनुसार पुलिस को बंधक बनाने की बात सामने आयी, हालांकि पुलिस ने इससे इन्कार किया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बाबा पिपरा देवस बाबा स्थान वार्ड-7 निवासी अनूप यादव के पुत्र सरयू यादव के घर पर सोमवार की शाम किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने को लेकर हथियार से लैस तीन-चार लोगों के जमा होने की गुप्त सूचना बरौनी पुलिस को मिली थी. इसी सूचना पर बरौनी थाने के एसआइ मुमताज मल्लिक पुलिस बल के जवानों के साथ सरयू यादव के घर पर पहुंचे थे. पुलिस की गाड़ी के पहुंचते ही तीन-चार व्यक्ति घर के पिछवाड़े से भागने लगे. पुलिस जब उनको पकड़ने के लिए प्रयास किया, तो सरयू यादव के घर की महिलाएं उनका बचाव के उद्देश्य से पुलिस से भिड़ गयी और पुलिस द्वारा पीटने की बात करते हुए हल्ला मचाना शुरू कर दिया. इस बीच अंधेरे का फायदा उठाते हुए सभी लोग भागने में सफल हो गये.

पुलिस की गाड़ी का शीशा फोड़ दिया 

इधर, महिलाओं व अन्य परिजनों के हल्ला मचाने पर ग्रामीण जुट गये और आक्रोशित होकर पुलिस दल पर हमला कर दिया और पथराव कर पुलिस की गाड़ी का शीशा बगैरह फोड़ दिया. पुलिस भागे और इधर-उधर छिपकर अपनी जान बचायी और मामले की सूचना दी. इसके बाद तेघड़ा, बरौनी, जीरोमाइल, एफसीआइ सहित अन्य थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. इस दौरान सिंहमा के फुलेना यादव और पिपरा देवस के श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया गया. इन दोनों ने शराब पी रखी थी, इसके लिए बरौनी पीएचसी में इनका मेडिकल जांच कराया गया.

10 लोगों को नामजद व 10-12 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

जानकारी के अनुसार, एसआइ मुमताज मल्लिक द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस पर हमला करने व पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त करने के मामले में बरौनी थाना कांडसंख्या-684/22 के तहत विभिन्न धाराओं में सरयू यादव सहित दस लोगों को नामजद व दस-बारह अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

बरौनी थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी को चिह्नित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं नाम न छापने की शर्त पर स्थानीय लोगों ने कहा जमीनी विवाद को लेकर सरयू यादव और सोनेलाल यादव के बीच जमीनी विवाद को लेकर पंचायती हो रही थी. इसी बीच किसी ने हथियार के साथ लोगों के जुटान की गुप्त खबर पुलिस को दी थी. उसी क्रम में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी.

लोगों ने बताया कि पुलिस द्वारा सरयू यादव के घर को खुलवाने के क्रम में उसकी गर्भवती बेटी को चोट लग गयी. उसे तत्काल बरौनी पीएचसी इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन उसकी स्थिति को देखते हुए उसे बेगूसराय रेफर कर दिया गया. उसके बाद और मामला गर्म हो गया. लोगों के साथ तनातनी के बीच पुलिस के साथ मारपीट और पथराव की घटना को अंजाम दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें