राजद विधायक के बूथ पर आने से हंगामा, शाम में रामकृपाल के काफिले पर हमला
पाटलिपुत्र से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के तिनेरी गांव पहुंचते ही बदमाशों ने उनके काफिला पर हमला करने की योजना बना ली थी. इसके बाद वह जैसे ही गांव से निकले, वैसे ही उन पर हमला कर दिया गया.
पटना. पाटलिपुत्र से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के तिनेरी गांव पहुंचते ही बदमाशों ने उनके काफिला पर हमला करने की योजना बना ली थी. इसके बाद वे जैसे ही गांव से निकले, वैसे ही उन पर हमला कर दिया गया. बताया जाता है कि घटना के पीछे का कारण शनिवार की सुबह करीब 11 बजे राजद विधायक रेखा देवी व उनके समर्थकों के साथ स्थानीय ग्रामीणों के बीच हुई झड़प है. राजद विधायक रेखा देवी तिनेरी गांव स्थित मध्य विद्यालय के मतदान केंद्र संख्या 178 पर बोगस वोटिंग की सूचना पर गयी थी. मतदान केंद्र के अंदर जाने का स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया था. इसके बाद राजद विधायक व उनके समर्थकों के साथ ग्रामीणों का विवाद हो गया. विवाद के बढ़ने पर राजद विधायक वहां से निकल गयीं. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. उस वीडियो में ग्रामीणों द्वारा यह कहा जा रहा है कि आखिर विधायक किस नियम के तहत मतदान केंद्र के अंदर गयी थीं. घटना की जानकारी रामकृपाल यादव तक पहुंची और वे शनिवार की शाम वहां के ग्रामीणों से मिलने के लिए पहुंचे. इसके बाद वे गांव से निकले, तो तिनेरी के समीप ही स्थित मठिया गांव के सामने उन पर हमला किया गया.
बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग कोे लेकर प्रदर्शन, सड़क जाम
रामकृपाल यादव व उनके काफिले पर हमला करने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये और जमालपुर गांव के पास एनएच को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. इस बीच मौके पर सिटी एसपी (पूर्वी) भारत सोनी पहुंच गये और ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम को खत्म करवाया. हालांकि इसके कारण एनएच पर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी थी. रामकृपाल यादव ने बताया कि इस घटना में तिनेरी मठ के कुछ बदमाश शामिल हैं. उनके खिलाफ लिखित शिकायत कर दी गयी है. सिटी एसपी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है