बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी करने गयी टीम पर हमला, केस
विद्युत अवर प्रमंडल आपूर्ति शाखा मसौढ़ी की टीम पर बुधवार की सुबह मसौढ़ी थाने के बोधी बिगहा गांव में ग्रामीणों ने उस वक्त धारदार हथियार व ईंट से हमला बोल दिया, जब टीम गांव में स्थित एक मुर्गी फाॅर्म में छापामारी कर वापस लौट रही थी.
प्रतिनिधि, मसौढ़ी
विद्युत अवर प्रमंडल आपूर्ति शाखा मसौढ़ी की टीम पर बुधवार की सुबह मसौढ़ी थाने के बोधी बिगहा गांव में ग्रामीणों ने उस वक्त धारदार हथियार व ईंट से हमला बोल दिया, जब टीम गांव में स्थित एक मुर्गी फाॅर्म में छापामारी कर वापस लौट रही थी. आरोप है कि इस दौरान ग्रामीणों ने टीम में शामिल सहायक अभियंता व उनके कुछ सहयोगी के विरुद्ध जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया. हमले में विद्युत आपूर्ति शाखा मसौढ़ी के सहायक अभियंता राजेश कुमार व मानव बल मो रसूल गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
वही कनीय अभियंता संजीत कुमार के साथ मानव बल बीरेन्द्र कुमार व बिनोद कुमार भी चोटिल हो गये. इस दौरान ग्रामीणों ने टीम के सदस्यों का मोबाइल छीनकर मुर्गी फाॅर्म व दूसरे विभागीय वीडियो को डिलीट कर दिया. जख्मी सहायक अभियंता व मानव बल किसी तरह अनुमंडल हास्पिटल पहुंचे. दोनों के सिर में पांच-पांच टांके लगे हैं. इधर खबर की सूचना पाकर मसौढ़ी पुलिस सहायक अभियंता से मिल घटना की जानकारी ली. इस संबंध में सहायक अभियंता राजेश कुमार ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मुर्गी फार्म पर पौने तीन लाख का किया जुर्माना : बोधी बिगहा में सोनु कुमार व उनका भाई नेताजी द्वारा मुर्गी फॉर्म में अवैध रूप से बिजली का उपभोग करने की सूचना मसौढ़ी विद्युत अवर प्रमंडल आपूर्ति शाखा को मिली. बुधवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे टीम बोधी बिगहा स्थित उक्त मुर्गी फाॅर्म पर पहुंची और पीबीसी तार काट जब्त कर लिया. साथ ही फाॅर्म पर दो लाख चौहत्तर हजार छह सौ उनचास रुपये का जुर्माना कर वापस लौटने लगी. इसी दौरान ग्रामीणों ने टीम पर हमला बोल दिया. सहायक अभियंता राजेश कुमार के बयान पर मसौढ़ी पुलिस ने सात नामजद व दर्जन भर अज्ञात के बिरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. प्राथमिकी में मुर्गी फाॅर्म के मालिक सोनू कुमार और नेताजी, गांव के ही संटु कुमार, नितीश कुमार, सीताराम यादव, अखिलेश यादव, अजीत कुमार एवं दस- पंद्रह अज्ञात व सहयोगी शामिल है. इधर थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है