बाढ़ मेें चाकू और कैंची से हमला, कई लोग जख्मी
बाढ़. सकसोहरा गांव में आपसी रंजिश में दो पक्षों के बीच झड़प हो गया, जिसमें 6 लोग जख्मी हो गये.
बाढ़. सकसोहरा गांव में आपसी रंजिश में दो पक्षों के बीच झड़प हो गया, जिसमें 6 लोग जख्मी हो गये. एक-दूसरे पर कैंची और चाकू से हमला किया गया. झगड़ा धर्मेंद्र कुमार और प्रेम शंकर रावत के परिजनों के बीच हुआ है. दोनों आपस में भाई हैं. झगड़े में धर्मेंद्र कुमार, उनकी पत्नी अंजू, पुत्री शिवानी, प्रेम शंकर राउत, उनकी पत्नी रूपा और पुत्र ऋषभ आदि जख्मी हो गये, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान पर केस दर्ज कर लिया है जिसकी जांच की जा रही है. एनटीपीसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेंदाचक गांव में दिवाकर कुमार और उसके परिजनों को सीढ़ी तोड़ने के विवाद में मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.बिहटा में रास्ते के विवाद में भाई ने किया हमला बिहटा. गुरुवार को बेनदौल गांव में घर के मुख्य रास्ते को लेकर दो सगे भाइयों के बीच मारपीट हो गयी. एक भाई ने दूसरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस घटना में भाई और उसकी पत्नी जख्मी हो गयी. दोनों तरफ से लिखित आवेदन पर पुलिस जांच कर रही है. घायल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि वह जब बेटी के घर दानापुर से घर वापस आया तो देखा कि उनका भाई प्रमोद कुमार सिंह और उसकी पत्नी रूबी देवी घर के मुख्य रास्ते पर खड़े हैं और सामान रखकर रास्ता बंद कर दिया है. जब मैंने पूछा तो मुझ पर और पत्नी पर हमला कर दिया. बताया जाता है कि रास्ते को लेकर पिछले कई महीनों से विवाद चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है