Loading election data...

कैंपस : गुरु के बिना ज्ञान की प्राप्ति संभव नहीं

श्रीअरविंद महिला कॉलेज में गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर गुरु शिष्य परंपरा पर आधारित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 7:14 PM

-श्रीअरविंद महिला कॉलेज में गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन संवाददाता, पटना श्रीअरविंद महिला कॉलेज में गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर गुरु शिष्य परंपरा पर आधारित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने कहा कि गुरु पूर्णिमा का पर्व हमें गुरु-शिष्य संबंध की महत्ता का स्मरण कराता है. गुरु के बिना ज्ञान की प्राप्ति संभव नहीं है. हमें अपने गुरु के प्रति हमेशा श्रद्धावान रहना चाहिए. उन्होंने छात्राओं को गुरु की महिमा और उनके महत्व को समझने का संदेश दिया. प्रो प्रभा मिश्रा ने कहा कि गुरु वह दीपक है, जो अज्ञान के अंधकार को मिटाकर ज्ञान का प्रकाश फैलाता है. एक सच्चे गुरु की शिक्षा हमें जीवन के हर पहलू में मार्गदर्शन प्रदान करती है. इस अवसर पर डॉ अंजलि प्रसाद, डॉ आर सीपी सिंह, डॉ अजय कुमार ने अपने विचारों को रखा. कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति के रूप में छात्रा सुप्रिया राज ने गुरु की महत्ता पर एक भावपूर्ण गीत प्रस्तुत किया, जिसने सभी का मन मोह लिया और कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया. इस दौरान विभिन्न विभागों से 400 छात्राएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version