विवाद में महिला व उसके बेटे को जान मारने का प्रयास
मनेर. थाना क्षेत्र के खासपुर की महिला ने गांव के ही तीन लोगों को नामजद करते हुए अपने व बेटे पर जानलेवा हमला किये जाने की शिकायत थाने में दर्ज करायी है.
मनेर. थाना क्षेत्र के खासपुर की महिला ने गांव के ही तीन लोगों को नामजद करते हुए अपने व बेटे पर जानलेवा हमला किये जाने की शिकायत थाने में दर्ज करायी है. घायल महिला व उसके बेटे का इलाज पटना जयप्रकाश नारायण हड्डी अस्पताल में चल रहा है, वहीं मामले को लेकर तरह-तरह की बातें ग्रामीण चर्चा में बता रहे हैं. जानकारी के अनुसार खासपुर निवासी रामेश्वर महतो की पत्नी सुमित्रा देवी ने बताया कि जब वह शौच के लिए गयी थी. इसी दौरान गांव के ही राजनाथ महतो, प्रदीप कुमार एवं सोनू कुमार ने उस पर हमला कर दिया. इस दौरान रॉड से सिर पर मारकर जान लेने का प्रयास किया. उक्त लोगों के हमले को देखकर लोग जुटे तो सभी हमलावर वहां से भाग निकले. घायल सुमित्रा देवी व उसके बेटे नीतीश कुमार का इलाज शेखपुरा स्थित जय प्रकाश नारायण हड्डी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है