11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी व सरकारी स्कूलों में ठंड के कारण कम हुई उपस्थिति

जिले में जहां सर्दी और कोहरे से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते उच्च विद्यालयों में भी बच्चों की संख्या में भी 50 फीसदी की कमी आयी है.

संवाददाता, पटना

जिले में जहां सर्दी और कोहरे से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते उच्च विद्यालयों में भी बच्चों की संख्या में भी 50 फीसदी की कमी आयी है. बुधवार को शहर के विभिन्न उच्च विद्यालयों में फिलहाल कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं. लेकिन ठंड का प्रभाव हाइस्कूल की कक्षाओं पर भी दिख रहा है. शहर के सरकारी हाइस्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 9 से 12वीं के विद्यार्थियों की उपस्थिति 50 प्रतिशत हो गयी है. शहर के दरियापुर स्थित पटना कॉलेजिएट में भी बुधवार को 49 प्रतिशत उपस्थिति रही. इसके अलावा बांकीपुर गर्ल्स हाइस्कूल में भी बुधवार को 52 प्रतिशत ही छात्राओं की उपस्थिति रही. प्राचार्य अफजल सआदत हसन ने बताया कि ठंड के कारण बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी परेशानी होती है. ऐसे में पिछले तीन दिनों में ही विद्यालयों में बच्चों की संख्या काफी घट गयी है.

हालांकि उच्च विद्यालयों में छुट्टी के अभी कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. जिलाधिकारी के निर्देशानुसार वर्ग आठ से ऊपर की कक्षाएं समुचित एहतियात बरतते हुए सुबह 9 बजे से शाम 3:30 बजे के बीच संचालित की जा रही हैं. इसके अलावा शहर के निजी स्कूलों में भी कक्षा 9वीं और 11वीं में बच्चों की उपस्थिति ठंड की वजह से 40 प्रतिशत तक घट गयी है. संत डोमिनिक हाइस्कूल में बुधवार को कक्षा 9वीं में विद्यार्थियों की 60 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गयी. इसके अलावा डीएवी बीएसइबी में भी कक्षा 9वीं और 11वीं में विद्यार्थियों की उपस्थिति 65 प्रतिशत दर्ज की गयी. संत डोमिनिक हाइस्कूल के डायरेक्टर ग्लेन गॉल्सटन ने बताया कि फिलहाल हाइयर सेक्शन के बच्चों की रिवीजन क्लास के साथ ही एक्सट्रा क्लास संचालित की जा रही है. लेकिन बढ़ती ठंड की वजह से बच्चों की उपस्थिति में कमी आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें