पटना कॉलेज में बनेगा ऑडिटोरियम, शिक्षक शोध कार्य पर दें ध्यान : कुलपति

पटना कॉलेज का 163वां स्थापना दिवस गुरुवार को मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन झंडोत्तोलन व गुब्बारे उड़ाकर मुख्य अतिथि प्रो एलएन राम, कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह व प्राचार्य प्रो संजय कुमार सिन्हा ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 9:40 PM
an image

-मनाया गया पटना कॉलेज का 163वां स्थापना दिवस

संवाददाता, पटना

पटना कॉलेज का 163वां स्थापना दिवस गुरुवार को मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन झंडोत्तोलन व गुब्बारे उड़ाकर मुख्य अतिथि प्रो एलएन राम, कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह व प्राचार्य प्रो संजय कुमार सिन्हा ने किया. इस अवसर पर पटना विवि के पूर्व कुलपति प्रो एलएन राम ने कहा कि 70 वर्षों से मैं पटना कॉलेज से जुड़ा रहा हूं. पटना कॉलेज में विद्यार्थी के रूप में, शिक्षक के रूप में व प्रशासनिक पदाधिकारी के रूप में रहा हूं. उन्होंने अपनी भूमिका को रेखांकित करते हुए कड़ी मेहनत और अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदार रहने की सलाह के साथ उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा कि आप कुछ ऐसा करें कि पटना कॉलेज आप पर नाज करे. कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने कहा कि ज्ञान की कोई सीमा नहीं है, शिक्षक को हमेशा अपना ज्ञान अर्जित करते रहना है, तभी वे अपने विद्यार्थी को बेहतर मार्गदर्शन कर पायेंगे. ज्ञान शक्ति, इच्छा शक्ति और क्रिया शक्ति तीनों महत्वपूर्ण हैं. शिक्षकों को शोध कार्य करने की जरूरत है. विद्यार्थियों को भी शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेकर बेहतर करना है. स्टूडेंट्स पढ़ाई पर ध्यान दें. मोबाइल का इस्तेमाल कम करें. उन्होंने कहा कि पटना कॉलेज में शानदार ऑडिटोरियम बनेगा. इसके लिए प्रस्ताव बनाया जा रहा है. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, आचरण, व्यवहार आदि बिंदुओं पर बात करते हुए शिक्षकों व विद्यार्थियों को नयी चुनौतियों से अवगत करवाया.

कॉलेज के एलुमिनाइ की उपलब्धियों पर बनेगा संग्रहालय

प्राचार्य प्रो संजय कुमार सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि कॉलेज से कई छात्र निकले. कॉलेज के एलुमिनाइ की उपलब्धियों पर एक संग्रहालय बनाने की जरूरत है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि व विशष्ट अतिथि के कर कमलों द्वारा पटना कॉलेज की शोध पत्रिका ‘करंट स्टडीज’ व मासिक पत्रिका ‘पीसी वाइव्स’ और यहां के शिक्षक नीतीश कुमार टनटन की पुस्तक ‘मध्यकाल में नक्सलवाद’ का विमोचन किया गया. इस अवसर पर संकायाध्यक्ष छात्र कल्याण पटना विश्वविद्यालय प्रो अनिल कुमार, कुलानुशासक प्रो मनोज कुमार, पूर्व कुलानुशासक प्रो रजनीश कुमार, पूर्व प्राचार्य प्रो तरुण कुमार, शिव सागर प्रसाद, किरण कुमारी, प्रो अभय कुमार के साथ अन्य लोग उपस्थित थे. मंच संचालन डॉ नक्की अहमद जॉन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ सिद्धार्थ भारद्वाज ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version