धनरूआ में किशोरी से दुष्कर्म मामले में चाची गिरफ्तार, आरोपित फरार
धनरूआ थाना के एक गांव में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में उसकी चाची को सोमवार की शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि आरोपित युवक फरार है. इ
प्रतिनिधि, मसौढ़ी धनरूआ थाना के एक गांव में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में उसकी चाची को सोमवार की शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि आरोपित युवक फरार है. इस संबंध में किशोरी की मां के बयान पर चाची रेणु कुमारी व आरोपी युवक सुबोध कुमार के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित किशोरी के माता-पिता पटना में रहते हैं. 15 दिन पूर्व उसकी चाची रेणु देवी किसी बहाने से उसे लेकर आरोपी सुबोध के घर पहुंची और उसे उसके हवाले कर दिया. घर पहुंचने के बाद सुबोध ने उसे चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया. इसके बाद आरोपी सुबोध उसे फोन कर पैसों की मांग करने लगा. बताया जाता है कि उक्त वीडियो को देख पीड़िता ने उसे पांच हजार रुपये भी दिया, लेकिन इसके बाद भी वह उसे ब्लैकमेल करता रहा. इस बीच पीड़िता को घर बुलाकर आरोपी ने उसके साथ दोबारा दुष्कर्म किया. उसकी इस हरकत से आजिज पीड़िता ने इस बात की जानकारी अपने माता-पिता को दी, उसकी मां धनरूआ पहुंची और इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है