औरंगाबाद: जिला पार्षद का बकरा गायब, डायल 112 की पुलिस बकरी को किया बरामद, बकरे के लिए कर रही छापेमारी

बिहार के औरंगाबाद के जिला पार्षद चंदा परवीन का बकरा और बकरी चरने गई थी. आरोप है कि दोनों जिस खेत में चरने गई थी उसके जमीन मालिक ने ही बकरे को गायब कर दिया

By RajeshKumar Ojha | January 11, 2025 7:45 PM

औरंगाबाद जिला के हसपुरा उतरी क्षेत्र की जिला पार्षद चंदा परवीन का बकरा और व बकरी के गायब होने का मामला तूल पकड़ लिया है. यह मामला अब पुलिस तक पहुंच गई है. जिला पार्षद की शिकायत पर डायल 112 की पुलिस एक्शन में आयी और बकरी को बरामद कर लिया. जबकि बकरे की तलाश अभी जारी है. जिला पार्षद के पति मो एकलाख खान ने हसपुरा थाना में इससे संबंधित आवेदन सौंपा है.

उन्होंने कुछ लोगों पर बकरे को गायब करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही बकरे को जान से मार देने वाले आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. वैसे यह मामला हसपुरा में चर्चा का विषय बना हुआ है. हर जगह लोग इसी पर बातें कर रहे हैं. जबकि दूसरी ओर मामला न बढ़े और शांति व्यवस्था बनी रहे, इसे लेकर पुलिस पूरी तरह गंभीर है.

बिहार की खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

जिला पार्षद के साथ दुर्व्यहार के बाद बढ़ा मामला

हसपरा के मिल्लत कॉलोनी निवासी जिला पार्षद चंदा परवीन का बकरा और बकरी चरने गई थी. आरोप है कि दोनों जिस खेत में चरने गई थी उसके जमीन मालिक ने ही बकरे को गायब कर दिया. जब इसकी शिकायत 112 की गश्ती टीम को दी गई तो पुलिस ने बकरी को बरामद कर लिया, लेकिन बकरा फिलहाल गायब है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को जब जिला पार्षद हसपुरा स्थित अपने आवास मंक थी.

तभी हसपुरा निवासी कथित आरोपित राकेश कुमार, सुरेंद्र यादव व लालपरी देवी वहां आये और उनपर अपने मवेशियों से खेत चरवाने का आरोप लगाते हुए उनके आवास के सामने बंधे बकरी और बकरे ले जाने लगे. जब जिला पार्षद ने उन्हें रोका तो गालियां देने लगे और लाठी-डंडा लेकर उनकी तरफ दौड़े.

जिला पार्षद ने घर में घुसकर खुद को बचाया. इसके बाद इसकी सूचना उन्होंने डायल 112 पर दी. जानकारी पाकर डायल 112 टीम की पुलिस वहां पहुंची और जिला पार्षद की निशानदेही पर आरोपियों के घर के सामने से बकरी बरामद कर लिया. लेकिन बकरा नहीं मिला.

कार्रवाई करने की मांग

इस मामले में जिला पार्षद के पति ने हसपुरा थाना में आवेदन दिया है और बकरे को जान से मार देने की आशंका जतायी है. साथ ही आरोपितों के विरूद्ध हत्या का मुकदमा चलाने की मांग की है. जिला पार्षद के पति मो एकलाख खान ने बताया कि उनके घर के समीप सुरेंद्र यादव का खाली प्लॉट है जिसमें कोई फसल नहीं लगा हुआ है. जानवरों द्वारा फसल बर्बाद किये जाने का झूठा आरोप लगाकर उनके जानवरों को हड़पना चाहते हैं. उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें.. BPSC Protest: प्रशांत किशोर को बीपीएससी ने जारी किया कानूनी नोटिस, इतने दिनों में मांगा जवाब

Next Article

Exit mobile version