12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद में मां ने बेटे की हत्या कर आंगन में गाड़ दी लाश, रविवार से गायब था 15 वर्षीय मारुति नंदन

माया बिगहा गांव के कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि एक अर्द्ध निर्मित मकान में शव गाड़ा गया है. सूचना पर मदनपुर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने शनिवार की रात मकान को सील कर दिया और बेटे की हत्या की आरोपित मां कंचन देवी को हिरासत में ले लिया.

औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र स्थित माया बिगहा गांव में एक महिला ने अपने पुत्र की हत्या कर दी और शव को माया बिगहा गांव से पश्चिम बने अपने अर्द्ध निर्मित मकान के आंगन में जमीन के नीचे गाड़ दिया. मृतक की पहचान शिवगंज निवासी स्व विनय कुमार सिंह के 15 वर्षीय पुत्र मारुति नंदन कुमार के रूप में की गयी. हत्या का आरोप उसकी मां पर लगा है.

पुलिस ने जमीन के अंदर से शव निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जानकारी के अनुसार, कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि एक अर्द्ध निर्मित मकान में शव गाड़ा गया है. सूचना पर मदनपुर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने शनिवार की रात मकान को सील कर दिया और बेटे की हत्या की आरोपित मां कंचन देवी को हिरासत में ले लिया. रविवार की सुबह पुलिस की टीम वहां पहुंची और अर्द्धनिर्मित मकान के एक कमरे के कोने में खुदाई करायी. जमीन की खुदाई के बाद शव को बरामद कर लिया गया. इसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद के सदर अस्पताल भेज दिया.

मां ने कहा-पुलिस के भय से गाड़ दिया जमीन में

मारुति नंदन की मां व आरोपित कंचन देवी के बयान से घटना में कुछ पेच फंसता नजर आ रहा है. एक तरफ गांव के लोग महिला को बेटे की हत्या का आरोपित बता रहे हैं, तो दूसरी तरफ महिला हत्या से इन्कार कर रही है. महिला ने बताया कि उसका पुत्र पिछले रविवार से घर से गायब था. शनिवार को स्कूल फीस जमा करने के लिए उसे 750 रुपये दिये थे, लेकिन स्कूल में पैसा जमा नहीं किया. घर से 15 सौ रुपये चुरा कर रविवार यानी 27 नवंबर से गायब था. काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चल सका. कुछ दिन के बाद जब माया बिगहा स्थित अपने अर्द्धनिर्मित मकान में पहुंची, तो उसका शव वहां पर पड़ा हुआ था. पुलिस के डर से घर के आंगन में उसे दफन कर दिया.

पटना से पहुंची फॉरेंसिक टीम

रविवार की सुबह करीब 11 बजे पटना से आयी फॉरेंसिक टीम माया बिगहा के अर्द्धनिर्मित मकान में पहुंची और काफी देर तक जांच की गयी. हालांकि, फॉरेंसिक टीम को कुछ हासिल नहीं हुआ है. मदनपुर सीओ अंजू सिंह की देखरेख में दफन किये गये शव को निकाला गया. इसके बाद मदनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, मृतक के चाचा उदय सिंह ने बताया कि आरोपित मां ने दो माह पहले ही अपनी बच्ची 17 वर्षीय पुनीता कुमारी की हत्या कर दी थी और शव को जला दिया था. जानकारी मिली कि वर्ष 2018 में महिला के पति विनय कुमार सिंह का एक जानलेवा बीमारी की चपेट में आने से निधन हो गया था. ऐसे महिला का पुश्तैनी घर गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव में है.

बोलीं एसडीपीओ

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचीं सदर एसडीपीओ स्वीटी सहरावत ने कहा कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि शिवगंज से एक बालक काफी दिनों से गायब है. शक है कि उसकी मां ने ही हत्या कर शव को छिपा दिया है. प्री-प्लान के साथ हत्या की गयी है. महिला के साथ अन्य लोग भी शामिल हैं. इसका अनुसंधान किया जा रहा है. पता चला है कि दो माह पूर्व उसकी बेटी की भी मृत्यु हुई थी, जिसकी भी हत्या होने का अनुमान है. दोनों ही घटना की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें