बिहार के औरंगाबाद जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र मदनपुर प्रखंड कभी नक्सलियों का गढ़ हुआ करता था.नक्सली यहां अपनी जन अदालत लगाया करते थे. ऑन स्पॉट फैसला और सजा सुनाया जाता था. वैसे तो पूरा औरंगाबाद जिला ही नक्सल प्रभावित था. एक तरह से इस जिले को नक्सल का टैग मिल गया था. कई बड़े नरसंहार ने जिले की प्रतिष्ठा को ध्वस्त कर दिया.दलेलचक बघौरा,मियांपुर,छेछानी जैसे नरसंहार ने पूरे जिले में नक्सल नाम का भय पैदा कर दिया.सैकड़ों निर्दोष लोग मारे गये.लगभग 30 वर्ष तक औरंगाबाद जिला नक्सल की आग में जलता रहा. लेकिन, इस नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अब क्या हाल है… देखिए औरंगाबाद से सुजीत कुमार सिंह विशेष रिपोर्ट
ये भी पढ़ें.. औरंगाबाद के इस गांव में कभी लगा करता था नक्सलियों की अदालत, यहां अब दिखता है विकास की धमक