17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आस्‍ट्रेलिया हाई कमिशन के प्रतिनिधि मंडल ने नितिन नवीन से की मुलाकात, आर्थिक साझेदारी पर हुई चर्चा

आस्‍ट्रेलिया हाई कमिशन के प्रतिनिधि मंडल ने पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन से मुलाकात कर आस्‍ट्रेलिया और भारत के बीच के आर्थिक संबंधों के बारे में चर्चा की. मुलाकात में भविष्य के लिए कई एक्सचेंज कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई.

पटना में आज गुरुवार को आस्‍ट्रेलिया हाई कमिशन के प्रतिनिधि मंडल ने बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन से उनके कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की. इस मुलाकात में आस्‍ट्रेलिया और भारत के बीच के आर्थिक संबंधों के बारे में चर्चा हुई. साथ ही भविष्य के लिए कई एक्सचेंज कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई.

बढ़ती आर्थिक साझेदारी पर चर्चा 

आस्‍ट्रेलिया से आए इस हाई कमिशन के प्रतिनिधि मंडल में आस्‍ट्रेलिया के सेकण्‍ड सेक्रेट्री जैक टेलर, डिप्‍टी कॉन्‍सिल जेनरल डेनियल सीम, तथा सिनियर रिसर्च ऑफिसर वंदना सेठ शामिल थे. इस शिष्ट मंडल ने भारत और आस्‍ट्रेलिया के बीच बढ़ रहे आर्थिक साझेदारी की चर्चा करने के साथ साथ बिहार में आधारभूत संरचनाओं के विकास के संबंध में भी जानकारी दी.

राजनीतिक स्‍टेक होल्डर के साथ एक मजबूत संबंध

आस्‍ट्रेलिया से आए हाई कमिशन के प्रतिनिधि मंडल के इस बिहार यात्रा का मुख्य उद्देश्य बिहार राज्‍य के राजनीतिक स्‍टेक होल्डर के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करना तथा निकट भविष्य में दोनों देशों के बीच होने वाले विभिन्‍न एक्‍सचेंज कार्यक्रम पर चर्चा करना था.

Also Read: बिहार में अब हाईटेक तरीके से होगी सड़कों की निगरानी, स्मार्टफोन की मदद से कमांड सेंटर रखेगा नजर
कमांड कन्‍ट्रोल सेंटर के विशेषताओं की दी जानकारी 

इस बैठक के दौरान पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्‍य सचिव, प्रत्‍यय अमृत भी मौजूद थे. जिन्होंने बाद में आस्‍ट्रेलियन हाई कमिशन के प्रतिनिधियों को राज्य में हो रहे पथ निर्माण के कार्य योजना से अवगत कराया. इसके साथ ही उन्होंने कमांड कन्‍ट्रोल सेंटर के विशेषताओं के बारे में भी जानकारी दी. इस अवसर पर पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख हनुमान प्र० चौधरी मौजूद रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें