12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया रिन्युएबल एनर्जी के क्षेत्र में निवेश को इच्छुक

बिहार में रिन्युएबल एनर्जी (नवीनीकरण ऊर्जा) के क्षेत्र में निवेश को इच्छुक कोलकाता स्थित ऑस्ट्रेलियाई कॉन्सुलेट जनरल ह्यूग बॉयलान ने सोमवार को बिहार के ऊर्जा, योजना व विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव से ऊर्जा भवन में मुलाकात की.

पटना. बिहार में रिन्युएबल एनर्जी (नवीनीकरण ऊर्जा) के क्षेत्र में निवेश को इच्छुक कोलकाता स्थित ऑस्ट्रेलियाई कॉन्सुलेट जनरल ह्यूग बॉयलान ने सोमवार को बिहार के ऊर्जा, योजना व विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव से ऊर्जा भवन में मुलाकात की. दो दिन के बिहार दौरे पर पहुंचने बॉयलान को ऊर्जा मंत्री ने मुलाकात के दौरान नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी. साथ ही उन नीतियों की भी चर्चा की जो बिहार में रिन्युएबल एनर्जी के क्षेत्र में बाहरी पूंजी निवेश के लिए अनुकूल हैं. इस दौरान ऊर्जा विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल, साउथ बिहार बिजली कंपनी के एमडी महेंद्र कुमार व नॉर्थ बिहार बिजली कंपनी के एमडी निलेश देवरे भी उपस्थित थे. मीटिंग के दौरान कॉन्सुलेट जनरल ने आश्वासन दिया कि ऑस्ट्रेलियाई कंपनी जल्दी ही बिहार का दौरा करेगी और सौर ऊर्जा में निवेश के बात को आगे बढ़ायेगी. ऊर्जा मंत्री श्री यादव ने कहा कि उत्तर बिहार में कई नदी, नहर, पोखर और आहर-पईन हैं, जिसमें फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगाया जा सकता है. दरभंगा और सुपौल में पहले से दो फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट कमीशन किए जा चुके हैं. वहीं दक्षिण बिहार में कई ऐसे पहाड़ हैं जहां कोई पेड़ नहीं है. ऐसे पहाड़ों पर भी सोलर पावर प्लांट लगाने की संभावनाओं पर हम काम कर रहे हैं. मालूम हो कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जारी किये गये सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार बिहार में 16 हजार मेगावाट गैर परंपरागत बिजली का उत्पादन हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें