11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यू बाइपास पर हुए हादसे का आरोपित ऑटो चालक फतुहा का, तलाश में छापा

न्यू बाइपास पर सड़क हादसे में सात की हुई मौत में ऑटो चालक की पहचान फतुहा के बबलू कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की.

पटना. कंकड़बाग थाने के न्यू बाइपास पर रामलखन पथ के सामने सड़क हादसे में हुए सात लोगों के मौत के मामले में ऑटो चालक की पहचान फतुहा निवासी बबलू कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए फतुहा व दीदारगंज इलाके में छापेमारी की. लेकिन उसका पता नहीं चला. उसके संबंध में पुलिस टीम ने बुधवार को ऑटो मालिक बिंदु देवी से पूछताछ की. बिंदू देवी दीदारगंज थाने के सुकुलपुर की रहने वाली है. हालांकि बिंदु देवी भी चालक के संबंध में कोई विशेष जानकारी नहीं दे पायी. उसने पुलिस को बताया कि घटना के बाद से उसका मोबाइल फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा है. ट्रैफिक डीएसपी टू अनिल कुमार ने बताया कि चालक की पहचान कर ली गयी है और पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

मौत का शिकार बन गयी मां लेकिन बेटी को सीने से चिपकाये रखा :

सड़क हादसे में मां पिंकी देवी मौत का शिकार बन गयी. लेकिन अंतिम सांस तक डेढ़ साल की बेटी रानी को नहीं छोड़ा और सीने से चिपकाये रखी. इस घटना में रानी की मौत हो चुकी है. लेकिन फिर भी मरते दम तक मां ने उसे बचाने का प्रयास किया. टेंपो क्रेन से टकराते हुए उछाल खाते हुए गिरी और सभी सड़क पर बिखर गये. लगभग सभी के सिर में गंभीर चोटें आयी और बेहोशी की हालत हो गयी. लेकिन इस दौरान भी मां ने अपनी बेटी को नहीं छोड़ा और सीने से चिपकाये रखी. मंगलवार की सुबह करीब 3:44 बजे बैरिया बस टर्मिनल जा रही ऑटो की टक्कर न्यू बाइपास पर क्रेन से हो गयी थी. इस दौरान सात की मौत हो गयी थी.

एक ही चिता पर मां, बेटा-बेटी को दी गयी मुखाग्नि

इस हादसे में मारे गये मां, बेटा व बेटी के शवों को पैतृक गांव सेमरा लक्ष्मीपुर में एक ही चिता पर रख कर मुखाग्नि दी गयी. मुखाग्नि मृत महिला के घायल पति मुकेश सहनी ने दी. घायल मुकेश ने बताया कि मंगलवार की सुबह घर पर शादी में शामिल होने के लिए अपने रूम से अनिसाबाद मोड़ पर पत्नी पिंकी देवी, पुत्र अभिनंदन कुमार और पुत्री रानी कुमारी टेंपो में सवार होकर न्यू बाइपास होते हुए बैरिया बस टर्मिनल जा रहे थे. टेंपो चालक रास्ता साफ-सुथरा देख वह पहुंच तेजी से चला रहा था. ज्योंही रामलखन पथ मोड़ के पास आया कि एक बड़े क्रेन से टकरा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें