19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : सात लोगों की मौत का जिम्मेदार ऑटो चालक आठ माह बाद फतुहा से गिरफ्तार

16 अप्रैल को न्यू बाइपास हुए सड़क हादसे में सात लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार ऑटो चालक को ट्रैफिक पुलिस ने करीब आठ माह बाद गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उस ऑटो को भी जब्त कर लिया गया है.

संवाददाता, पटना : रामकृष्णानगर स्थित चांगर के पास 16 अप्रैल को हुए सड़क हादसे में सात लोगों की मौत के जिम्मेदार ऑटो चालक को ट्रैफिक पुलिस ने करीब आठ माह बाद गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में बुधवार को ट्रैफिक डीएसपी-2 अनिल कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ऑटो तेज रफ्तार के कारण क्रेन से टकरा गया, जिससे सात लोगों की मौत हो गयी थी. इस दौरान चालक मौके से फरार हो गया था. उसकी तलाश की जा रही थी. फतुहा से आरोपित चालक राजा कुमार को गिरफ्तार किया गया है. मूल रूप से वह समस्तीपुर का रहने वाला है. फतुहा में खाली जमीन पर झोंपड़ी बना कर उसी में रहता है. वहीं,ऑटो को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि इस मामले में क्रेन के चालक की भी तलाश की जा रही है. मालूम हो कि 16 अप्रैल को सभी लोग बस पकड़ने के लिए ऑटो से निकले थे. ऑटो सुबह करीब 3:44 बजे मीठापुर से जीरोमाइल की तरफ जा रही थी. इसी दौरान रामलखन पथ के पास बाइपास पर मेट्रो निर्माण को लेकर पर क्रेन पिलर उठा रहा था. इस दौरान तेज रफ्तार से आये ऑटो ने क्रेन में ठोकर मार दी, जिससे हादसा हुआ.

दो दारोगा काे कुचल कर घायल करने के मामले में दो को उठाया

एसकेपुरी थाने के सहदेव मार्ग स्थित बंजारा रेस्टाेरेंट के पास वाहन चेेकिंग के दाैरान एसवीयू से दाे दारोगा व एक एसआइ काे कुचल कर घायल करने के मामले में पुलिस ने दाे काे उठाया है. पुलिस दाेनाें से पूछताछ करने में जुटी है. घटना 24 नवंबर की रात काे हुई थी. इसमें दारोगा मुन्ना कुमार व सैयद रजी उर रब और एएसआइ एनामुद्दीन खान घायल हाे गएये थे. तीनाें काे इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी. इस मामले में सात अज्ञात पर केस दर्ज किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें