सीएम को पत्र लिखकर ऑटो चालकों ने मांगी मदद

ऑटो मेंस यूनियन ने बुधवार को दोबारा सीएम को इ-मेल के जरिये पत्र भेजकर जल्द सहायता की मांग की है. संगठन की तरफ से कहा गया है कि लॉकडाउन के 43 दिन गुजर जाने के बाद भी पूरे राज्य में ऑटो चालकों, इ-रिक्शा चालकों, रिक्शा एंव ठेला चालकों को अब तक सरकार या जिला प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की कोई राहत नहीं मिली है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2020 11:48 PM

पटना : ऑटो मेंस यूनियन ने बुधवार को दोबारा सीएम को इ-मेल के जरिये पत्र भेजकर जल्द सहायता की मांग की है. संगठन की तरफ से कहा गया है कि लॉकडाउन के 43 दिन गुजर जाने के बाद भी पूरे राज्य में ऑटो चालकों, इ-रिक्शा चालकों, रिक्शा एंव ठेला चालकों को अब तक सरकार या जिला प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की कोई राहत नहीं मिली है.

अब उन सबों की आर्थिक स्थिति इतनी दयनीय हो गई है कि जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है. पत्र में कहा गया है कि निर्देश के अनुरुप पटना में ऑटो मेंस यूनियन सहित विभिन्न ऑटो संगठनों ने लगभग 7 हजार से ऊपर ऑटो चालकों एंव इ-रिक्शा चालकों की ओर से आवेदन जमा किये़ 11 दिनों से ज्यादा हो गया है़, लेकिन इस दिशा में क्या कारवाई हुई किसी ऑटो संगठनों को कोई जानकारी नहीं मिली है.

युनियन ने मुख्यमंत्री से अविलंब इस पर पहल करते हुए ऑटो चालकों समेत इ-रिक्शा, रिक्शा व ठेला चालकों को तीन माह का राशन और आर्थिक मदद के तौर पर पांच हजार रुपये देने की मांग की है ताकि वे अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें.

Next Article

Exit mobile version