जंक्शन से बैरिया बस स्टैंड तक 10 रुपये, गांधी मैदान के लिए पांच रुपये बढ़ाया ऑटो किराया

पटना के कई इलाकों में शुक्रवार को ऑटो का किराया बढ़ा दिया गया है. पटना जंक्शन से बस स्टैंड के लिए 10 रुपये, गांधी मैदान के लिए 5 रुपये किराया बढ़ा दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 1:33 AM

पटना. राजधानी के कई इलाकों में शुक्रवार को ऑटो का किराया बढ़ा दिया गया है. पटना जंक्शन से बस स्टैंड के लिए 10 रुपये, गांधी मैदान के लिए 5 रुपये किराया बढ़ा दिया गया है. जंक्शन से बैरिया जाने में पहले 50 रुपया लगता था. अब लोगों को 60 रुपये देने होंगे. वहीं जीपीओ से जगदेव पथ समेत कई इलाकों में अचानक किराया बढ़ा दिया गया. ऑटो सवार पैसेंजरों ने बताया कि अचानक से ऑटो किराया बढ़ा दिया गया है. इससे सवारियों को काफी परेशानी हो रही है. लेकिन सुविधा का अभाव होने के कारण कोई विकल्प नहीं है. इस मुद्दे पर ऑटो चालकों ने बताया कि यातायात प्रशासन ने अब ऑटो में सिर्फ तीन पैसेंजरों को बैठाने का निर्णय लिया है. इससे नुकसान हो रहा है. इसलिए सभी ऑटो चालकों ने सहमति से राजधानी के हर रूट में किराया बढ़ाने का निर्णय लिया है. हालांकि ऑटो किराया बढ़ने पर शहर की सभी ऑटो यूनियनों ने भी नाराजगी जतायी है.

बिहार ऑटो रिक्शा चालक संघ के उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा से बात करने पर पता चला कि ऑटो किराया बढ़ाने के लिए यूनियन की तरफ से अभी कोई सूचना नहीं जारी की गयी है. लेकिन पटना पश्चिमी में ऑटाे चालकों ने बताया कि यह ऑटो किराया सवारी व चालकों की मर्जी से बढ़ाया गया है. वहीं पटना जंक्शन के टाटा पार्क स्थित पटना महानगर ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष ने पप्पू यादव ने बताया कि भाड़ा बढ़ाने व 4 पैसेंजर को बैठाने को लेकर आरटीए व डीटीओ से वार्ता चल रही थी. इसमें चौथे पैसेंजर को आगे बैठाने की बात चल रही है. लेकिन अब तक किराया बढ़ाने को लेकर आपसी सहमति नहीं बनी है. जिस पर ऑटो यूनियन व परिवहन प्रशासन के बीच वार्ता जारी है. संघ ने तीन महीने पहले यूनियन को 40 प्रतिशत किराया बढ़ोतरी की अर्जी दी थी, जिसपर जिला परिवहन अधिकारी से बातचीत चल रही है. इसके अलावा शहर के ट्रैफिक एसपी ने चार पैसेंजर बिठाने के लिए मौखिक रूप से सहमति जतायी है. लेकिन अब तक भाड़ा बढ़ाने को लेकर कोई समझौता नहीं हुआ है.

किराया बढ़ाना बिल्कुल अनैतिक:

डीटीओ श्रीप्रकाश ने कहा कि बिना जिला परिवहन विभाग की मंजूरी से ऑटो चालकों द्वारा किराये में बढ़ोतरी बिल्कुल अनैतिक है. इस बात को संज्ञान में लिया जायेगा. यह चिंता की बात है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version