पटना में ऑटो से कर रहे हैं सफर तो हो जाएं सावधान, भनक भी नहीं लगेगी और गले से गायब हो जाएगी सोने की चेन

गैंग ने भूतनाथ रोड निवासी युवती अदिति कुमारी के सोने की चेन चोरी कर ली. साथ ही काम पूरा होने पर चित्रगुप्त नगर के पास बहाना बता कर उतार दिया और निकल गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2023 2:36 PM

पटना के अधिकांश थाना क्षेत्रों में ऑटो गैंग सक्रिय है. खास कर यह गैंग सभी ओर से पटना जंक्शन आने वाले रास्तों में लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहा है. इस गैंग ने भूतनाथ रोड निवासी युवती अदिति कुमारी के सोने की चेन चोरी कर ली. साथ ही काम पूरा होने पर चित्रगुप्त नगर के पास बहाना बता कर उतार दिया और निकल गये. इस संबंध में अदिति कुमारी ने पत्रकार नगर थाने में मामला दर्ज करा दिया है.

युवती के गले से निकाल ली सोने की चेन

अदिति ने भूतनाथ रोड मोड़ से पटना जंक्शन आने के लिए ऑटो लिया था. ऑटो में पहले से कई लोग बैठे हुए थे. ऑटो जैसे ही एनएमसीएच के पास पहुंची वैसे ही एक व्यक्ति ने कहा कि सड़क पर सोने का टुकड़ा गिरा हुआ है. इसके बाद वह अदिति को ऑटो से उतर कर उसे उठाने को कहा. लेकिन अदिति ने ध्यान नहीं दिया. संभवत: उस समय तक उसके गले से उन लोगों ने सोने की चेन निकाल ली थी. इसके बाद ऑटो जैसे ही चित्रगुप्त नगर मोड़ के पास पहुंचा, वैसे ही चालक ने ऑटो रोक दिया और खराब होने की जानकारी दिया और बताया कि अब वह आगे नहीं जायेगा. सब लोग उतर गये. अदिति पहले उतरी और उसी समय चालक ने अपनी ऑटो स्टार्ट की और वहां से निकल गया. इसके बाद उसे सोने की चेन गायब होने की जानकारी मिली तो युवती ने पत्रकार नगर पुलिस को मामले की जानकारी दी. पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने जांच की तो ऑटो का नंबर मिल गया और अब उस चालक की तलाश की जा रही है.

ऑटो गैंग की करतूत

  • अधिवक्ता सत्यनारायण सिंह का पॉकेट काट कर निकाल लिया 36 हजार रुपये

  • छतीसगढ़ के रायपुर से पटना जंक्शन पहुंचे राकेश कुमार को अपनी टेंपो में बैठा लिया और उसे नशीला पदार्थ सुंघा कर मदहोश करने के बाद 32 हजार रुपये लेकर भाग गये.

  • अररिया निवासी मनोज कुमार गुप्ता को अपना निशाना बनाया. मनोज कुमार अपने काम से हवा-हवाई बस से गांधी मैदान पहुंचे थे और टेंपो लेकर पटना जंक्शन पहुंचे. इसी बीच में उनका पॉकेट काट कर बदमाशों ने 48 हजार रुपये गायब कर दिया.

  • झारखंड के गोड्डा के मेहरमा थाने के खुटहरी इलाके के रहने वाले मुकेश राम का भी टेंपो में पॉकेट काट कर एक लाख रुपया निकाल लिया गया था.

  • पीएमसीएच की नर्स सविता कुमारी से ऑटो गैंग ने मलाही पकड़ी के पास 800 नकद, सोने के आभूषण छीन लिया था.

  • आशियाना नगर निवासी कुमारी शुभम सिन्हा के पर्स से 26 हजार रुपये निकाल लिया. इस संबंध में उन्होंने दीघा में मामला दर्ज कराया है.

Next Article

Exit mobile version