Patna : ऑटो गैंग ने ब्लेड से पॉकेट काटा, तो कट गयी उंगली, 11 भर की सोने की चेन व 70 हजार नकद लेकर फरार
ऑटो गैंग के सदस्यों ने कपड़ा कारोबारी राजकुमार गुप्ता के पॉकेट को ब्लेड से काट दी और 70 हजार रुपये व 11 भर की सोने की चेन लेकर फरार हो गये. ब्लेड से कारोबारी की उंगली भी कट गयी और उन्हें धक्का देकर ऑटो से उतार दिया.
-दानापुर के कपड़ा कारोबारी के साथ तारामंडल के पास हुई घटना
संवाददाता, पटना :ऑटो गैंग ने दानापुर के कपड़ा कारोबारी राजकुमार गुप्ता को अपना शिकार बनाया और ब्लेड से पॉकेट काट कर 70 हजार रुपये व 11 भर की सोने की चेन लेकर फरार हो गये. ब्लेड से उनकी उंगली भी कट गयी और उन्हें धक्का देकर ऑटो से उतार दिया. घटना मंगलवार की दोपहर करीब 1:30 बजे हुई. इस संबंध में राजकुमार गुप्ता ने कोतवाली थाने में केस दर्ज करा दिया है.डाकबंगला चौराहे के लिए लिया था ऑटो
दानापुर के कपड़ा कारोबारी पत्नी व अन्य परिजनों के साथ पटना जंक्शन पहुंचे थे. वह सभी डाकबंगला चौराहे के पास हीरा पन्ना ज्वेलर्स जा रहे थे. इसके लिए उन्होंने पटना जंक्शन से ऑटो लिया. एक ऑटो में राजकुमार गुप्ता व उनकी पत्नी बैठ गये और दूसरे ऑटो में बेटी व नाती बैठ गये. ऑटो जैसे ही डाकबंगला चौक पर पहुंचा, वैसे ही चालक ने चेकिंग का बहाना बनाया और उन्हें आयकर गोलंबर की ओर लेकर बढ़ गया. उन्होंने पैसा व सोने की चेन को अंदर के पॉकेट में रखा था. लेकिन उनका हाथ पाॅकेट पर ही था. पहले से ऑटो में बैठे बदमाश ने पॉकेट में ब्लेड मारा, तो उनकी उंगली में लगी और वह लहूलुहान हो गये. साथ ही पॉकेट काटते देख लिया. इसके बाद उनलोगों ने तारामंडल के पास जबरन धक्का देकर राजकुमार गुप्ता व उनकी पत्नी को उतार दिया और ऑटो लेकर आयकर गोलंबर की ओर भाग गये. इसके बाद वह सपरिवार कोतवाली थाना पहुंचे और शिकायत की. राजकुमार गुप्ता ने बताया कि सोने की चेन टूट गयी थी, उसे जुड़वाना था और कुछ खरीदारी के लिए उन्हें हीरा पन्ना ज्वेलर्स जाना था. लेकिन इसी दौरान यह घटना हो गयी. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाने की पुलिस ने घटनास्थल का सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला. साथ ही जंक्शन गोलंबर पर भी ऑटो व उसके चालक की खोजबीन की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है