Patna: ऑटो गैंग ने आरा के दुकानदार का पॉकेट काट गायब कर दिये 50 हजार रुपये
डाकबंगला चौराहे के पास ऑटो गैंग के सदस्यों ने आरा के दुकानदार राजेश कुमार का पॉकेट काट कर 50 हजार नकद निकाल लिया. इसके बाद उन्हें विधानसभा के सामने उतार कर फरार हो गये.
संवाददाता, पटना : कोतवाली थाने के डाकबंगला चौराहे के पास ऑटो गैंग के सदस्यों ने आरा के दुकानदार राजेश कुमार का पॉकेट काट कर 50 हजार नकद निकाल लिया. इसके बाद उन्हें विधानसभा के सामने उतार कर फरार हो गये. राजेश कुमार ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करा दिया है. बताया जाता है कि राजेश कुमार मंगलवार को आरा से ट्रेन से पटना जंक्शन पहुंचे थे. उनके पास 50 हजार रुपये थे, जिसे वे सब्जीबाग के एक दुकानदार का उधार चुकाने के लिए लाये थे. उस दुकान से वह सामान लेते हैं. उन्होंने पटना जंक्शन से गांधी मैदान जाने के लिए ऑटो लिया. इस दौरान ऑटो चालक ने यह बताया कि डाकबंगला चौराहे की ओर चेकिंग चल रही है. इसी बीच ऑटो जैसे ही आगे बढ़ा, वैसे ही दो और युवक उनकी अगल-बगल में बैठ गये. इसके बाद डाकबंगला चौराहे के बजाय उन्हें जीपीओ गोलंबर से होते हुए पुराने सचिवालय के सामने ले गया. इसके बाद चालक ने गैस लीक होने की जानकारी दी और जबरन राजेश कुमार को ऑटो से उतार दिया. इसके बाद उनका सामान भी ऑटो से उतार कर फेंक दिया और भाग गये. राजेश ने जैसे ही अपने पॉकेट को चेक किया, तो वह कटा हुआ था और रुपये गायब थे. इसके बाद वह सचिवालय थाना पहुंचे. लेकिन वहां से उन्हें कोतवाली थाना भेज दिया गया.कोतवाली थाना पुलिस ने उनका आवेदन ले लिया और कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है