ऑटो लिफ्टर गैंग ने पहले वरीय कर सहायक की चेन छीनी और फिर धक्का देकर गिराया

कोतवाली थाने के गोरखनाथ लेन में सोमवार की सुबह इनकम टैक्स के वरीय कर सहायक मनोज झा से ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्यों ने सोने की चेन झपट ली. अपराधियों ने चेन झपटने के बाद उन्हें धक्का देकर बाहर गिराया और फिर मौके से फरार हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 1:33 AM

संवाददाता, पटना : कोतवाली थाने के गोरखनाथ लेन में सोमवार की सुबह इनकम टैक्स के वरीय कर सहायक मनोज झा से ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्यों ने सोने की चेन झपट ली और फरार हो गये. वह ऑटो में बैठे थे. अपराधियों ने चेन झपट उन्हें धक्का देकर बाहर गिराया और फिर मौके से फरार हो गये. मनोज झा ने बताया कि चेन की कीमत लगभग दो लाख रुपये है. एक झोला भी साथ में लिये थे, जिसमें कुछ ऑफिस से संबंधित दस्तावेज भी थे. पूरी वारदात घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर कोतवाली थाने की पुलिस पहुंच गयी. पुलिस सीसीटीवी में कैद फुटेज से ऑटो की पहचान करने में जुट गयी है. वहीं, पटना जंक्शन और गांधी मैदान में ऑटो की चेकिंग भी शुरू कर दी गयी है. कोतवाली थानाध्यक्ष राजन ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. आरोपितों की पहचान की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

गांधी मैदान से गेस्ट हाउस जाने के लिए पकड़ा था ऑटो :

मनोज झा ने बताया कि वह पूर्णिया से बस से पटना के गांधी मैदान पहुंचे थे. इसके बाद वहां से उन्होंने गेस्ट हाउस जाने के लिए ऑटो पकड़ा. ऑटो जैसे ही राजापुल के पास पहुंचा, तो चालक ने कहा कि हवा कम है. इसके बाद हवा लेने के बहाने वह इधर-उधर घुमाने लगा. ऑटो में पहले से चार लोग मौजूद थे. बाद में ड्राइवर ने कहा कि पीछे की सीट पर जाइए. इसके बाद अलग-अलग बहाने बनाने लगा. इस बात मैं थोड़ा गुस्सा भी हो गया. इतने में एक युवक ने गले से चेन को झपट ली और धक्का देकर बाहर गिरा दिया. जब तक वह संभल कर उठ पाते, सभी फरार हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version