बिहटा में बालू लदे ट्रक की टक्कर से पलटा ऑटो, युवक की हुई मौत

सोमवार की सुबह आइआइटी थाना क्षेत्र के डिहरी गांव के पास तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने एक ऑटो में टक्कर मार दी. इससे ऑटो पलटने से उस पर सवार एक युवक की मौत हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 11:30 PM
an image

प्रतिनिधि, बिहटा

सोमवार की सुबह आइआइटी थाना क्षेत्र के डिहरी गांव के पास तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने एक ऑटो में टक्कर मार दी. इससे ऑटो पलटने से उस पर सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो लोग चोटिल हो गये. मृतक की पहचान दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के लाला भदसारा गांव निवासी भोला पंडित (39 वर्ष) के रूप में की गयी है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार, भोला पंडित रनिया तालाब से ऑटो में सवार होकर बिहटा आ रहा था. तभी बीच रास्ते में तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने ऑटो में पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे ऑटो पलट गया, िजससे ऑटो में सवार भोला पंडित गंभीर रूप से जख्मी हो गये जबकि अन्य चोटिल हुए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ऑटो में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला और गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. आइआइटी थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि इस हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं क्षतिग्रस्त ऑटो को जब्त कर फरार ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version