पटना में पिस्टल सटा ऑटो में बैठी छात्रा से लूटे 2.95 लाख के गहने, धक्का देकर हुए फरार

पटना में ऑटो लिफ्टर गिरोह के एक सदस्य ने ऑटो में जा रही जेडी वीमेंस की छात्रा से हथियार के बल पर 2.95 लाख रुपये के जेवरात लूट लिए और फिर उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया और फरार हो गया. इस मामले में छात्रा ने कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है

By Anand Shekhar | August 18, 2024 5:54 PM
an image

Bihar News: पटना में सक्रिय ऑटो लिफ्टर गिरोह ने एक बार फिर एक छात्रा को अपना शिकार बनाया है. गिरोह ने करबिगहिया निवासी जेडी वीमेंस कॉलेज की छात्रा रिया कुमारी से ऑटो में हथियार के बल पर 2.95 लाख रुपये के जेवरात लूट लिए. अपराधियों ने हथियार के बल पर छात्रा से सोने की चेन, सोने का कंगन और हीरे की अंगूठी लूट ली और छात्रा को ऑटो से धक्का देकर फरार हो गए. छात्रा ने इस संबंध में कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

जांच के लिए एसआईटी गठित

डीएसपी विधि व्यवस्था कृष्ण मुरारी प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में एसआईटी टीम गठित कर दी गई है. एक गिरोह है जो भीड़भाड़ वाले इलाकों में दिनदहाड़े इस तरह की घटना को अंजाम देने में सक्रिय है. तकनीकी अनुसंधान टीम भी जांच में जुटी है।

करबिगहिया से कॉलेज जाने के लिए पकड़ी थी ऑटो

छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह करबिगहिया से कॉलेज जाने के लिए ऑटो में बैठी थी. ऑटो में पहले से तीन लोग सवार थे. एक आगे और दो पीछे बैठे थे. जैसे ही वे जीपीओ के पास पहुंचे, एक और व्यक्ति ऑटो में आकर बैठ गया. उसने बगल में बैठे एक युवक को कुछ दिया और फिर पिस्तौल निकालकर उस पर तान दी. फिर उसने सारे जेवर ले लिए और अशोक सिनेमा के पास उतरकर भाग गया.

ये भी पढ़ें: बिहार के 4 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना

छात्रा ने ऑटो का नंबर कर लिया नोट

छात्रा को ऑटो चालक पर शक हुआ और जब उसने ऑटो रोकने को कहा तो ऑटो सवार लोगों ने उसे धक्का दिया और भाग गए. छात्रा ने भाग रहे ऑटो का नंबर नोट कर लिया और सबसे पहले जक्कनपुर थाने को सूचना दी. बाद में उसने घटना के संबंध में कोतवाली थाने में आवेदन दिया.

ये वीडियो भी देखें: विधायक गोपाल मंडल पर पार्टी के नेता ने लगाए गंभीर आरोप

Exit mobile version