जीपीओ से आगे स्टेशन की ओर नहीं जायेंगे ऑटो और इ-रिक्शा

ऑटो, बस व इ-रिक्शा यूनियन के नेताओं के साथ रविवार को ट्रैफिक एसपी अशोक कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 1:10 AM

संवाददाता, पटना ऑटो, बस व इ-रिक्शा यूनियन के नेताओं के साथ रविवार को ट्रैफिक एसपी अशोक कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में यूनियन के अध्यक्षों ने अपनी समस्याओं को रखा, जिसपर ट्रैफिक एसपी ने जल्द से जल्द इनके निबटारे का आदेश दिया. वहीं निर्देश जारी करते हुए ट्रैफिक एसपी ने कहा कि जीपीओ से आगे स्टेशन की ओर किसी भी हालत में ऑटो, बस और इ-रिक्शा नहीं जायेंगे. अगर कोई रिजर्व है तो वह जा सकते हैं. इसके अलावा इमरजेंसी में अगर कोई है तो उन्हें छूट दी गयी है. स्टेशन के पास बने स्टैंड के बाहर अगर कोई ऑटो सवारी को बैठाते पाये गये तो जुर्माना के अलावा ऑटो भी जब्त कर लिया जायेगा. इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी अनिल कुमार और ट्रैफिक डीएसपी 1 कृष्ण कुमार भी शामिल थे. बस यूनियन के नेता गजेंद्र प्रसाद सिंह व चंदन सिंह, ऑटो यूनियन के नेता में मुर्तजा अली, नवीन मिश्रा, अजय पटेल, पप्पू कुमार, राजेश चौधरी, पप्पू यादव, बदरुद्दीन खान के अलावा इ-रिक्शा संघ के रवि रंजन कुमार हिमांशु कुमार भी शामिल थे. बैठक में पाटलिपुत्र जंक्शन, दानापुर स्टेशन, पटना जंक्शन, राजेन्द्र नगर टर्मिनल सहित एयरपोर्ट ऑथोरिटी को ऑटो के लिए थ्रो लेन सवारी उतारने की निःशुल्क ड्रॉप आउट शुरू करने को लेकर विभागों को पत्र भेजा गया है. बैठक में यह फैसला लिया गया कि सभी स्थायी व अस्थायी ऑटो स्टैंड का घेराव किया जायेगा और इसमें नंबर पर ऑटो चलेगा. हर रूट का नाम बोर्ड पर अंकित किया जायेगा, जिससे यात्रियों को परेशानी नहीं होगी. वहीं ऑनलाइन बुकिंग में निजी मोटरसाइकिल पर रोक लगायी गयी है. अगर बगैर कॉमर्शियल नंबर के कोई निजी मोटरसाइकिल बुकिंग कर सवारी ले जाते दिखायी देंगे तो उन पर जुर्माना लगाया जायेगा. वहीं पटना पश्चिम से आने वाले सभी ऑटो और इ-रिक्शा का यू-टर्न ओवर के लिए वीणा सिनेमा के पास जगह चिह्नित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version