सड़कों की क्षमता के हिसाब से शहरों में चलेंगे ऑटो व इ-रिक्शा, रूट होगा तय
अब शहरों में सड़कों की क्षमता के हिसाब से ऑटो व इ-रिक्शा चलेंगे. ऑटो व इ-रिक्शा के लिए निश्चित रूट तय होगा. परिवहन विभाग ने ऑटो और इ-रिक्शा परिचालन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है.
संवाददाता, पटना
अब शहरों में सड़कों की क्षमता के हिसाब से ऑटो व इ-रिक्शा चलेंगे. ऑटो व इ-रिक्शा के लिए निश्चित रूट तय होगा. परिवहन विभाग ने ऑटो और इ-रिक्शा परिचालन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. पटना समेत राज्य के सभी प्रमंडलीय और जिला मुख्यालयों में योजना को लागू किया गया है. ऑटो परिचालन के लिए सभी रूटों को अलग-अलग जोन में बांटा जायेगा. प्रत्येक जोन के लिए अलग कलर कोड निर्धारित किया जायेगा. नयी व्यवस्था को लागू करने के लिए जल्द ही ऑटो चालकों से आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे.
ऑटो रिक्शा और इ-रिक्शा के मालिक जो स्वयं चालक होंगे और वैध परमिटधारी होंगे, उन्हें योजना के तहत प्राथमिकता दी जायेगी. किसी जोन अथवा रूट के लिए निर्धारित रिक्तियों से अधिक संख्या में आवेदन मिलने पर लाॅटरी से अंतिम निर्णय लिया जायेगा. योजना को लागू करने के लिए प्रमंडल और जिला स्तर पर कमेटी का गठन किया जायेगा. डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी सड़कों की क्षमता के अनुसार ऑटो व इ-रिक्शा वाहनों की संख्या, जोन, रूट आदि तय करेगी. प्रमंडलीय मुख्यालय वाले जिलों में प्रमंडलीय आयुक्त सह क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के अध्यक्ष नोडल पदाधिकारी होंगे. नयी व्यवस्था में क्यूआर कोड को ऑटो और इ-रिक्शा पर अंकित किया जायेगा. इसे स्कैन करने पर इससे जुड़ी सारी जानकारी सवारियों के साथ ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारियों को भी मिल जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है