Loading election data...

पटना जंक्शन से दूसरे दिन भी नहीं चले ऑटो, यात्रियों को हुई परेशानी, 5 सितंबर को बड़े पैमाने पर रहेगा बंद

बिहार राज्य ऑटो रिक्शा टेंपो चालक संघ की ओर से टाटा पार्क ऑटो स्टैंड को जबरन हटाने के विरोध में पांच सितंबर को ऑटो रिक्शा और फुटपाथ दुकानों के साथ संयुक्त हड़ताल का एलान किया है.

By Anand Shekhar | September 2, 2023 10:37 PM
undefined
पटना जंक्शन से दूसरे दिन भी नहीं चले ऑटो, यात्रियों को हुई परेशानी, 5 सितंबर को बड़े पैमाने पर रहेगा बंद 11

पटना जंक्शन के पास ऑटो चालकों का हड़ताल दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा. सुबह 10 बजे के बाद से जंक्शन से विभिन्न रूटों की ओर चलने वाले ऑटो पर यूनियन की ओर से रोक लगा दी गयी.

पटना जंक्शन से दूसरे दिन भी नहीं चले ऑटो, यात्रियों को हुई परेशानी, 5 सितंबर को बड़े पैमाने पर रहेगा बंद 12

यूनियन की रोक के कारण से पटना जंक्शन से पटना सिटी, कंकड़बाग, अगमकुआं, बैरिया बस स्टैंड के अलावा गांधी मैदान, अशोक राजपथ, बोरिंग रोड के रूटों पर ऑटो नहीं चले और यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. शाम करीब चार बजे ऐसी स्थिति रही.

पटना जंक्शन से दूसरे दिन भी नहीं चले ऑटो, यात्रियों को हुई परेशानी, 5 सितंबर को बड़े पैमाने पर रहेगा बंद 13

दोपहर में जंक्शन के बाहर, हनुमान मंदिर, बुद्धा स्मृति पार्क आदि जगहों पर घंटों खड़े होकर यात्रियों ने ऑटो करते रहे. हड़ताल की वजह से बुजुर्गों और महिलाएं पैदल चलने पर मजबूर रहीं. हड़ताल की वजह से शहर में चलने वाली बसों में अधिक भीड़ रही.

पटना जंक्शन से दूसरे दिन भी नहीं चले ऑटो, यात्रियों को हुई परेशानी, 5 सितंबर को बड़े पैमाने पर रहेगा बंद 14

हड़ताल का फायदा उठाकर कई ऑटो चालकों ने यात्रियों से मनमाना किराया वसूल किया. हड़ताल के दौरान पटना जंक्शन से बैरिया बस स्टैंड के लिए एक यात्री से 100 रुपये किराया वसूला जा रहा था. जबकि, आम दिनों में एक यात्री से 60 किराया लिया जाता है. इसके साथ ही कुछ ऑटो चालक रिजर्व में चलने की बात कहते हुए भी मनमाना किराया यात्रियों से वसूला.

पटना जंक्शन से दूसरे दिन भी नहीं चले ऑटो, यात्रियों को हुई परेशानी, 5 सितंबर को बड़े पैमाने पर रहेगा बंद 15

आरा से आए एक यात्री ने कहा कि परिजन का इलाज चल रहा है. मुझे एनएमसीएच मोड जाना है, लेकिन करीब एक घंटे से ऑटो का इंतजार कर रहे हैं. सवारी नहीं मिल रही है.

पटना जंक्शन से दूसरे दिन भी नहीं चले ऑटो, यात्रियों को हुई परेशानी, 5 सितंबर को बड़े पैमाने पर रहेगा बंद 16

सहरसा से आये यात्री मुकेश ने बताया कि 11:30 बजे से पटना जंक्शन पर खड़े हैं. अब तक दो बजे तक कोई ऑटो नहीं मिला है. अब मजबूरन पैदल ही कुम्हरार जाना होगा. वहीं मुंबई से आये यात्री विकास राय ने बताया कि हम लोग लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से आये हैं. हाजीपुर जाना है. यहां कोई सवारी नहीं मिल रही है.

पटना जंक्शन से दूसरे दिन भी नहीं चले ऑटो, यात्रियों को हुई परेशानी, 5 सितंबर को बड़े पैमाने पर रहेगा बंद 17

बिहार राज्य ऑटो रिक्शा टेंपो चालक संघ की ओर से टाटा पार्क ऑटो स्टैंड को जबरन हटाने के विरोध में पांच सितंबर को ऑटो रिक्शा और फुटपाथ दुकानों के साथ संयुक्त हड़ताल का एलान किया है.

पटना जंक्शन से दूसरे दिन भी नहीं चले ऑटो, यात्रियों को हुई परेशानी, 5 सितंबर को बड़े पैमाने पर रहेगा बंद 18

शनिवार को जमाल रोड स्थित भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र(सीटू) कार्यालय में आयोजित बैठक में राज कुमार झा ने नगर निगम की ओर से जबरन ऑटो स्टैंड हटाने का विरोध करते हुए कहा कि यात्रियों को होने वाली परेशानियों से जिम्मेदारों को कोई परेशानी नहीं हो रही है.

पटना जंक्शन से दूसरे दिन भी नहीं चले ऑटो, यात्रियों को हुई परेशानी, 5 सितंबर को बड़े पैमाने पर रहेगा बंद 19

राज कुमार झा ने बताया कि पांच सितंबर को ऑटो चालक के समर्थन में पटना में ऑटो रिक्शा और फुटपाथ दुकानदारों ने दुकान बंद रखने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही चार सितंबर को सुबह 11 बजे टाटा पार्क ऑटो स्टैंड से जुलूस निकाल कर मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी छह सूत्री माग पत्र सौंपेंगे.

पटना जंक्शन से दूसरे दिन भी नहीं चले ऑटो, यात्रियों को हुई परेशानी, 5 सितंबर को बड़े पैमाने पर रहेगा बंद 20

वहीं ऑटो चालक संघ के महासचिव राजकुमार झा समेत तमाम संघ के सदस्य शनिवार की शाम पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. संघ के सदस्यों ने कहा कि उन्हें आश्वासन मिला है कि जल्द ही हमारी समस्या का निदान किया जायेगा.

Exit mobile version