संवाददाता, पटना
पटना शहरी क्षेत्र में ऑटो व इ-रिक्शा की संख्या में कमी की जायेगी. इसके लिए ऑटो परमिट का दोबारा निर्धारण किया जायेगा. जिला प्रशासन ने जिला परिवहन कार्यालय को इसकी जिम्मेदारी दी है. डीटीओ के अनुसार सड़क की चौड़ाई, पैसेंजर की संख्या और वाहनों के दबाव के आधार पर तय रूट पर ऑटो, इ-रिक्शा के परिचालन का निर्धारण किया जाना है. एसएच और एनएच पर ऑटो व इ-रिक्शा परिचालन पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा. 20 फीसदी को फ्री जोन की मिलेगी परमिट शहर में केवल 2200 ऑटो चलाने का ही परमिट जारी है. लेकिन, वर्तमान में 15 हजार से अधिक ऑटो चल रहे हैं. इससे कई रूटों में जाम की समस्या रहती है. प्रशासन की ओर से ऑटो व इ-रिक्शाओं की संख्या को कम करने का प्रयास किया जा रहा है. शहर में ऑटो व इ-रिक्शा के रूट का निर्धारण सड़क की चौड़ाई, पैसेंजर की संख्या और वाहनों के दबाव के आधार पर तय होगा. अनुमंडलवार, शहरी क्षेत्र रूट के अलावा 20 फीसदी फ्री जोन होगा. फ्री जोन में वैसे ऑटो चलेंगे, जिनको बीच में पैसेंजर चढ़ाने व उतारने की इजाजत नहीं रहेगी. वहीं चालकों के लिए ड्रेस कोड का भी निर्धारण होगा. फिलहाल रूट निर्धारण सहित अन्य तैयारियों का खाका तैयार किया जा रहा है. दो माह तक इसका प्रचार-प्रसार किया जायेगा. दो माह के बाद मार्च में इसको लागू करने की योजना है. उपेंद्र पाल, पदाधिकारी, जिला परिवहन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है