अवधेश नारायण सिंह बने कार्यकारी सभापति

बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति और मौजूदा वरिष्ठ सदस्य अवधेश नारायण सिंह परिषद के नये कार्यकारी सभापति होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 2:08 AM

देवेश चंद्र ठाकुर के इस्तीफे से खाली था पद संवाददाता,पटना बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति और मौजूदा वरिष्ठ सदस्य अवधेश नारायण सिंह परिषद के नये कार्यकारी सभापति होंगे. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने गुरुवार को उनके नाम पर अपनी सहमति प्रदान कर दी. साथ ही श्री सिंह को बिहार विधान परिषद का कार्यकारी सभापति तत्कालिक प्रभाव से नियुक्त करने की अधिसूचना भी जारी की. इसके बाद संसदीय कार्य विभाग ने गुरुवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. इसके पहले सभापति देवेश चंद्र ठाकुर के लोकसभा के लिए चुन लिये जाने के कारण उन्होने सभापति पद से इस्तीफा कर दिया था. इसके चलते सभापति का पद खाली था. नये कार्यकारी सभापति श्री सिंह भाजपा से जुड़े हैं और भोजपुर जिले के निवासी हैं. इसके पहले भी वे विधान परिषद के सभापति रह चुके हैं.यह उनका तीसरा कार्यकाल होगा. श्री सिंह का सभापति के रूप में पहला कार्यकाल 08 अगस्त, 2012 से 08 मई, 2017 तक रहा था. उनका दूसरा कार्यकाल 16 जून 2020, से 25 अगस्त, 2022 तक रहा. वे 2008 में बिहार सरकार में श्रम संसाधन मंत्री भी बनाये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version