संवाददाता,पटना अवधेश नारायण सिंह ने मंगलवार को बिहार विधान परिषद के नये सभापति के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और परिषद की नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने संयुक्त रूप से उन्हें गरिमामय तरीके से आसंदी पर बिठाया. खास बात यह दिखी कि मुख्यमंत्री आसंदी तक उनकी बांह थामे रहे. इससे पहले कार्यकारी सभापति के रूप में संजीव श्याम सिंह ने उनके निर्वाचन की औपचारिक घोषणा की. सदन की शुरुआत होते ही आसंदी पर मौजूद संजीव श्याम सिंह ने सदन को अवगत कराया कि अवधेश नारायण सिंह के सभापति के रूप में निर्वाचन के लिए 23 मनोनयन पत्र आये हैं. सभी अवधेश नारायण सिंह के लिए हैं. मनोनयन पत्र में पहले प्रस्ताव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहे. उनके प्रस्ताव पर अनुमोदक सम्राट चौधरी रहे. इसी तरह राबड़ी देवी व परिषद के अन्य नेताओं ने उनके नाम का प्रस्ताव करते हुए अनुमोदन किया था. सभापति ने मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया. कहा कि वह निष्पक्षता पूर्वक काम करते हुए सदन की गरिमा बरकरार रखेंगे. सभापति चुने जाने के बाद सदन के राजनीतिक सिद्धांतों और उनकी सीमाओं से ऊपर उठकर भारतीय संविधान और विधान परिषद कार्य संचालन की नियमावली ,नियमों एवं परंपराओं के मुताबिक सदन की सेवा करना मेरा कर्तव्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है