संवाददाता,पटना पटना वीमेंस कॉलेज के जूलॉजी विभाग और लायंस क्लब ऑफ पटना हार्मनी के सहयोग से विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मानसिक स्वास्थ्य को लेकर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया. मुख्य वक्ता में क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ बिंदा सिंह थीं. वह कॉलेज की पूर्व छात्रा भी रही हैं. डॉ बिंदा ने आज के समय में मानसिक स्वास्थ्य क्यों जरूरी है, इस पर कई बातों की जानकारी दी. उन्होंने छात्राओं को परिवार के सदस्यों और शिक्षकों के साथ अपने मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं पर खुलकर चर्चा करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने समग्र कल्याण के लिए अनुशासित जीवनशैली, संतुलित आहार, प्रभावी समय प्रबंधन और पर्याप्त नींद बनाये रखने के महत्व पर प्रकाश डाला. कॉलेज की पूर्व छात्रा, मगध महिला कॉलेज की पूर्व प्राचार्या और लायंस क्लब ऑफ पटना हार्मनी की निदेशक प्रो आशा सिंह ने कहा कि आज के समय में जिस तरह से हम तकनीक पर आश्रित होते जा रहे हैं और लोगों से दूरी होती जा रही है. जरूरत है पारिवार और दोस्तों संग समय बिताने की. इससे आप अपनी समस्याओं से जुड़े समाधान पर कार्य कर सकेंगी. विज्ञान संकाय की डीन और प्राणीशास्त्र विभाग की प्रमुख डॉ शोभा श्रीवास्तव ने मानिसक स्वास्थ्य क्यों जरूरी है, पर अपने विचारों को रखा. इस कार्यक्रम में लायंस क्लब के सदस्यों के साथ-साथ कॉलेज के विभिन्न विभागों की 200 छात्राओं और शिक्षकों ने भी भाग लिया. छात्रा अमीषा कुमारी ने कार्यक्रम का संचालन किया और डॉ नीतू ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है