कैंपस : पटना कॉलेजिएट हाइस्कूल में विद्यार्थियो को साफ-सफाई के प्रति किया जागरूक
शहर के दरियापुर स्थित पटना कॉलेजिएट हाइस्कूल की ओर से अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया
संवाददाता, पटना
शहर के दरियापुर स्थित पटना कॉलेजिएट हाइस्कूल की ओर से अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ चेतना सत्र के दौरान स्कूल के प्राचार्य अफजल सआदत हुसैन ने किया. उन्होंने कहा कि हाथ धुलाई स्वास्थ्य व स्वच्छता का प्रतीक है. विज्ञान व गणित क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छात्रा सुप्रिया कुमारी ने कहा कि हाथ की सफाई भोजन के पहले और शौच के बाद अति आवश्यक है. वहीं छात्रा अलीशा कुमारी ने कहा कि साबुन या डिटर्जेंट के घोल से कम से कम 30 सेकंड तक हाथ की सभी उंगलियों के हिस्सों को साफ करना चाहिए. कार्यक्रम समन्वयक राजकीय शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित डॉ जय नारायण दुबे ने जागरूकता के लिए हाथ धुलाई की प्रक्रिया का प्रदर्शन कर विद्यार्थियों को इसका अभ्यास कराया. कार्यक्रम में क्लब के सचिव डॉ राखी कुमारी, सदस्या वंदना कुमारी,आकांक्षा कुमारी, डॉ संजय कुमार सिंह, सुनील कुमार झा, आरती कुमारी, सोनम कुमारी सहित सभी शिक्षक व बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है