Loading election data...

कैंपस : संत जोसेफ कॉन्वेंट हाइस्कूल में पीरियड्स के दौरान स्वच्छता के प्रति छात्राओं को किया जागरूक

रोटरी पटना मिडटाउन और सवेरा कैंसर अस्पताल की ओर से शहर के अशोक राजपथ स्थित संत जोसेफ कॉन्वेंट हाइस्कूल में यौन शिक्षा और मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के प्रति छात्राओं को जागरूक किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 7:42 PM

संवाददाता, पटना

रोटरी पटना मिडटाउन और सवेरा कैंसर अस्पताल की ओर से शहर के अशोक राजपथ स्थित संत जोसेफ कॉन्वेंट हाइस्कूल में यौन शिक्षा और मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के प्रति छात्राओं को जागरूक किया गया. इस अवसर पर सवेरा कैंसर अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ वीपी सिंह ने कहा कि किशोरियों के विकास के इस संवेदनशील चरण में सही मार्गदर्शन की कमी से वे गलत निर्णय ले सकती हैं. इससे उनके स्वास्थ्य और मानसिक विकास पर दूरगामी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल स्तर पर यौन शिक्षा और स्वच्छता के प्रति जागरूकता उनके भविष्य को सुरक्षित और सशक्त बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. कार्यक्रम में सवेरा कैंसर अस्पताल की अनुभवी ऑन्कोलॉजिस्ट, डॉ अमृता राकेश ने छात्राओं को जोर देकर कहा कि यौन शिक्षा के माध्यम से वे अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों को समझ सकेंगी, जिससे उन्हें स्वस्थ और सुरक्षित जीवन जीने में मदद मिलेगी. वहीं डॉ अपूर्वा निधि ने छात्राओं को बताया कि मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता की कमी कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकती है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आज के समय में उपलब्ध आधुनिक सैनिटरी पैड्स का उपयोग करना और स्वच्छता बनाये रखना बेहद जरूरी है. डॉ निधि ने कहा कि स्वच्छता से ही स्वास्थ्य का संरक्षण संभव है. किसी भी परेशानी की स्थिति में चिकित्सीय सलाह लेने में संकोच नहीं करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version