कैंपस : गंगा देवी महिला कॉलेज में कचरा प्रबंधन को लेकर किया गया जागरूक

गंगा देवी महिला कॉलेज में शुक्रवार को एनएसएस इकाई और पटना म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के सौजन्य से सर्कुलर वेस्ट सोल्यूशंस, मेरा कचरा, मेरी ज़िम्मेदारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 6:34 PM

संवाददाता,पटना गंगा देवी महिला कॉलेज में शुक्रवार को एनएसएस इकाई और पटना म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के सौजन्य से सर्कुलर वेस्ट सोल्यूशंस, मेरा कचरा, मेरी ज़िम्मेदारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में गीला और सूखा कचरा प्रबंधन के प्रति जागरूकता फैलाना था. काॅलेज की प्राचार्या प्रो रिमझिम शील ने इस विषय पर छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि हमारे दैनिक जीवन में कचरे का वर्गीकरण करना अति आवश्यक है तभी हम एक बेहतर कल की कल्पना कर सकते हैं. पटना म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के प्रतिनिधि मृणाल और फैज़ ने बताया कि गीले कचरे को हम कंपोस्ट यूनिट में डालेंगे. साथ ही सूखे कचरे को रिसाइकिल करेंगे. इस अवसर पर कॉलेज की बर्सर डॉ सजला शिल्पी ने भी छात्राओं को संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ दीक्षा सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version