संवाददाता, पटना मगध महिला कॉलेज ने आइआइटी कानपुर के सहयोग से साथी पोर्टल और एप पर जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया. इस आयोजन का उद्देश्य छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क मार्गदर्शन प्रदान करना था. व्याख्यान में सम्मानित मुख्य अतिथियों ने भाग लिया, जिनमें उच्च शिक्षा निदेशक (बिहार सरकार) रेखा कुमारी, आइआइटी कानपुर की प्राची गर्ग, आइआइटी एडटेक वरिष्ठ निदेशक राहुल गर्ग और शिक्षा विभाग (बिहार) के आदित्य समदर्शी थे. कॉलेज की प्राचार्या प्रो नमिता कुमारी ने साथी पोर्टल और एप के महत्व पर अपना दृष्टिकोण साझा किया, जिसमें छात्राओं को उनकी शैक्षणिक गतिविधियों में सशक्त बनाने की क्षमता पर प्रकाश डाला गया. व्याख्यान का संचालन कॉलेज की महासचिव ऋतंभरा रॉय ने किया. कार्यक्रम का समापन सहायक महासचिव सोनल प्रिया के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है