Loading election data...

एम्स में रैगिंग के खिलाफ किया जागरूक

एम्स पटना में संस्थान के भीतर रैगिंग को रोकने को लेकर एंटी-रैगिंग जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 12:53 AM

फुलवारीशरीफ. एम्स पटना में संस्थान के भीतर रैगिंग को रोकने को लेकर एंटी-रैगिंग जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रशासनिक ब्लॉक में एम्स के विद्यार्थियों द्वारा रंगोली और पोस्टर प्रस्तुति के साथ रैगिंग के हानिकारक प्रभावों के बारे में बताया गया. वहीं एंटी रैगिंग जागरूकता रैली आयोजित की गयी. रैली में डीन (ए) डॉ. प्रेम कुमार, विभागाध्यक्ष ट्रॉमा सर्जरी और ईडी के ओएसडी डॉ अनिल कुमार, डीन (छात्र मामले) डॉ पूनम प्रसाद भदानी, रजिस्ट्रार डॉ ज्योति प्रकाश, डॉ सुशील कुमार ने भाग लिया. एंटी-रैगिंग पर लघु फिल्म का प्रीमियर किया, जिसे सभागार में प्रदर्शित किया गया. इस पहल का नेतृत्व डॉ पल्लम गोपी चंद ने किया. डॉ प्रताप कुमार पात्रा द्वारा एक निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें कई प्रतिभागियों ने भाग लिया. एम्स एडमिन ब्लॉक में एक नुक्कड़ नाटक किया गया. एम्स निदेशक डॉक्टर जी के पाल के नेतृत्व में एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जहां 600 से अधिक छात्रों ने सहभागिता दिखाई. डॉ पाल ने पेशेवर और व्यक्तिगत करियर दोनों पर रैगिंग के हानिकारक प्रभावों पर प्रकाश डाला. साथ ही डॉ. प्रेम कुमार, डॉ. पुनम प्रसाद भदानी, डॉ. अनुप कुमार, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. ज्योति प्रकाश, नीलोत्पल बल और डॉ. राथिस नायर सत्र के दौरान अपने अनुभव साझा किए और छात्रों को रैगिंग में शामिल होने के गंभीर परिणामों को रेखांकित करते हुए बताया गया कि रैगिंग एक दंडनीय अपराध है. डॉ पाल ने पेशेवर और व्यक्तिगत करियर दोनों पर रैगिंग के हानिकारक प्रभावों पर प्रकाश डाला. साथ ही डॉ प्रेम कुमार, डॉ पुनम प्रसाद भदानी, डॉ अनुप कुमार, डॉ अनिल कुमार, डॉ ज्योति प्रकाश, नीलोत्पल बल और डॉ राथिस नायर अनुभव साझा किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version