बीएड व डीएलएड के प्रशिक्षुओं को प्रदूषण नियंत्रण को लेकर किया गया जागरूक
जिले के ज्ञान प्रकाश स्वामी विवेकानंद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा प्रदूषण नियंत्रण को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
संवाददाता, पटना जिले के ज्ञान प्रकाश स्वामी विवेकानंद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा प्रदूषण नियंत्रण को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीएड व डीएलएड के प्रशिक्षुओं को पर्षद के कार्यकलापों से अवगत कराया गया और पर्षद की केंद्रीय प्रयोगशाला का भ्रमण कराया गया, जहां जल गुणवत्ता और प्रदूषण जांच के उपकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. राज्य पर्षद के वरीय वैज्ञानिक डॉ नवीन कुमार ने पर्षद की स्थापना, उद्देश्यों और कार्यकलापों पर प्रकाश डाला. सदस्य सचिव नीरज नारायण ने प्रदूषण नियंत्रण में समाज की भूमिका और प्रकृति के संरक्षण के महत्व को समझाया. जबकि, अरुण कुमार ने औद्योगीकरण और शहरीकरण से बढ़ते प्रदूषण पर चर्चा की. कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य संजय उपाध्याय, सचिव राजेश कुमार और करीब 40 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है